टैरिफ वार के बीच रूस का दौरा करेंगें एस जयशंकर, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर कर सकते हैं चर्चा

India-Russia Relations : वर्तमान समय में रूस के तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भार पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. इसी बीच टैरिफ को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के दौरे पर जाएंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी रूस का दौरा किया था और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.

रूस के विदेश मंत्री एस जयशंकर से करेंगें बातचीत

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए रुस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है और कहा कि “21 अगस्त को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मॉस्को में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों मंत्री हमारे द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय ढांचे के भीतर सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करेंगे.”

अजित डोभाल दो दिन के दौरे पर गए थे रूस

हाल ही में पिछले हफ्ते एनएसए अजित डोभाल भी दो दिनो के दौरे पर रूस गए थे. बात दें कि इस दौरे पर उन्‍होंने व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्‍होंने रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय बातचीत की. जानकारी के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर चर्चा की गई और साथ ही डोभाल ने इस बात की पुष्टि भी की व्लादिमीर पुतिन साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे.

  इसे भी पढ़ें :- अमेरिका-पाकिस्तान की नजदीकी को लेकर बोला व्हाइट हाउस, कहा- ‘रिश्तों में बदलाव नहीं…’

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक जानें आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान

Aaj Ka Rashifal, 14 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना...

More Articles Like This

Exit mobile version