‘भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता…’, रूस से तेल आयात वाले ट्रंप के दावे पर भारत की प्रतिक्रिया

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Russian oil: भारत द्वारा रूस से तेल आयात को लेकर ट्रंप के दावे पर भारत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि ”भारत तेल और गैस का एक अहम आयातक है. अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ता के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह से इसी के आधार पर हैं. स्थिर ऊर्जा कीमतों और सुरक्षित आपूर्ति को सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दो अहम लक्ष्य रहे हैं. इसके तहत हम अपने ऊर्जा स्रोतों का विस्तार कर रहे हैं और बाजार को देखते हुए कई बदलाव भी कर रहे हैं.”

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने इसका खुद आश्‍वासन दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने में अपने प्रयाशों से निराश हैं, क्‍योंकि यह युद्ध करीब चार साल से जारी है. इसी बीच ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति असंतोष व्यक्त किया है, जिन्हें वे समाधान की राह में सबसे बड़ी बाधा बताते रहे हैं.

इसे भी पढें:-अफगानिस्‍तान ने की पाकिस्‍तान की ऐसी पिटाई, पैंट तक छोड़कर भागे सैनिक

More Articles Like This

Exit mobile version