India-Taliban relations: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी जल्द ही नई दिल्ली का दौरा करने वाले हैं, जिससे भारत और तालिबान के संबंधों को मजबूती मिलने की संभावना है. बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री मुत्ताकी अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारत आए थे, एस वक्त उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से यात्रा प्रतिबंध में छूट नहीं मिल पाई थी.
भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुत्ताकी
सूत्रों के मुताबिक, तालिबान सरकार के वरिष्ठ मंत्री 9-10 अक्टूबर को नई दिल्ली के आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. बता दें कि साल 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद, दिल्ली और काबुल अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक नए बदलाव का सामना कर रहे हैं. दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को बढ़ाया है और ऐसे समय में जब काबुल और इस्लामाबाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनकी नई दिल्ली यात्रा को एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
इस्लामाबाद ने काबुल पर लगाया ये आरोप
बता दें कि फिलहाल में अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव के बीच डूरंड रेखा पर भी संघर्ष देखा जा रहा है. इस दौरान इस्लामाबाद ने काबुल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कैडर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं, हाल ही में सीमा पार हवाई हमले भी किए हैं, जिसकी तालिबान नेतृत्व ने कड़ी आलोचना की है.
तालिबान शासन को मान्यता देने से परहेज कर रहा भारत
पिछले कुछ महीनों में, तालिबान के कई प्रमुख अधिकारी नई दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक भारत ने तालिबान शासन को औपचारिक मान्यता देने से परहेज किया है. हालांकि, काबुल में दूतावास को फिर से खोलने से लेकर भूकंप के बाद मानवीय सहायता भेजने तक, नई दिल्ली तालिबान शासन के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है. इसके अलावा, भारत ने मुंबई और हैदराबाद में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास तालिबान राजनयिकों को सौंप दिए हैं.
इसे भी पढें:-भारत और चीन के बीच फिर से शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा, समय के साथ पैसे की भी होगी बचत