Sonam Wangchuk की पत्नी ने खटखटाया SC का दरवाजा, गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sonam Wangchuk: लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता और नेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग करते हुए उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था.

Sonam Wangchuk की पत्नी पहुंची कोर्ट

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई का आदेश जारी करने की अपील की. याचिका में गीताजंलि ने सोनम की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद भी गिरफ्तारी के आधार नहीं मिले और न ही सोनम की कोई जानकारी मिल रही है. सोनम की पत्नी ने हैबियस कॉर्पस याचिका दाखिल कर तत्काल रिहाई की मांग की.

Latest News

यूपी के कारीगरों और MSMEs को राहत: जीएसटी सुधारों से बढ़ेगा रोजगार और निर्यात

जीएसटी सुधार ने उत्तर प्रदेश की विविध अर्थव्यवस्था को लक्षित राहत प्रदान की है. इसमें जीआई-पंजीकृत कालीन. पीतल के...

More Articles Like This

Exit mobile version