भारत-अमेरिका समझौते पर जल्द बनेगी सहमति, अंतिम दौर पर बातचीत, जानिए किसे होगा फायदा?

Must Read

India-US trade Deal : काफी लंबे समय से चल रहे बातचीत के दौरान भारत-अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता (Trade Deal) अब लगभग तय माना जा रहा है. बता दें कि दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद अब यह चर्चा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. लेकिन सरकार का कहना है कि समझौता तभी होगा जब यह दोनों देशों के हित में होगा.

समझौते पर अमेरिका के जवाब का इंतजार

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब अमेरिका की तरफ से अंतिम जवाब का इंतजार है. ऐसे में इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘बातचीत काफी हद तक पूरी हो चुकी है और अब शायद आगे किसी और दौर की जरूरत नहीं पड़ेगी.’

टैरिफ को लेकर ट्रंप ने दिए संकेत

इसके पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भारत पर लगने वाले 50% टैरिफ को कम करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्‍होंने संकेत देते हुए कहा कि दोनों देश एक व्यापक व्यापार समझौते के करीब हैं.

भारत के हित में और संतुलित समझौता चाहते हैं

बता दें कि इस डील को लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारत एक न्यायसंगत और संतुलित समझौता चाहता है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘हम भारत के हित में एक अच्छा व्यापार समझौता करने के लिए काम कर रहे हैं. यह किसी भी समय-कल, अगले महीने या अगले साल-हो सकता है. लेकिन सरकार पूरी तरह तैयार है.’

भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है समझौता

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अब तक दोनों देशों के बीच अधिकारियों के स्तर पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है. इतना ही नही इसे लेकर पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्षों से भी मुलाकात की है. बता दें कि दोनों देशों के बीच यह व्यापार समझौता भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. क्‍योंकि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा, भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में नए अवसर मिलेंगे और साथ ही  भारत की स्थिति वैश्विक व्यापार में और मजबूत होगी.

 इसे भी पढ़ें :- दिल्ली धमाके पर चीन की आयी पहली प्रतिक्रिया, सिंगापुर ने बताया आतंकी हमला और अमेरिका समेत अन्य देशों ने…

Latest News

UP: ‘हॉकी इंडिया में यूपी का अविस्वमरणीय योगदान’ विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत करते हुए बोले CM योगी

लखनऊः देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए बुधवार को जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी लखनऊ पहुंची. ट्रॉफी के...

More Articles Like This