ट्रेड डील को लेकर प्रगति के रास्‍ते पर भारत और अमेरिका, नवंबर तक फाइनल हो सकता है पहला चरण

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India US trade deal: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्‍मक दिशा में आगे बढ़ रही है और दोनों पक्ष अब तक की प्रगति से संतुष्ट हैं. साथ ही उन्‍होने ये भी कहा कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील का पहला चरण नवंबर तक फाइनल हो सकता है.

पीयूष गोयल ने कहा कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रियों को इस समझौते पर काम करने और इस साल नवंबर तक पहले चरण को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था. ऐसे में नवंबर 2025 तक इस ट्रेड डील का पहला चरण पूरा हो जाना चाहिए और मार्च से ही इस विषय पर बहुत अच्छे माहौल में बहुत गंभीरता से चर्चा चल रही है और प्रगति हो रही है, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.

एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचेंगे भारत-अमेरिका: ट्रंप

उद्योग मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ है. दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि वह दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत से खुश हैं और उन्हें विश्वास है कि दोनों देश एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्‍सुक ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो आने वाले हफ्तों में अपने “बहुत अच्छे दोस्त” प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं.

पीएम मोदी ने अमेरिका को बताया स्‍वाभाविक साझेदार

ट्रंप के इस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने अमेरिका को अपना घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार बताया. उन्‍होंने कहा कि ट्रेड डील भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने में मदद करेगी. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों टीमें चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. इसके बाद में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों में सकारात्मक रुख बना हुआ है.

इसे भी पढें:-“भारत-मॉरीशस दो राष्ट्र, लेकिन सपने और नियत एक”, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्‍त प्रेस वार्ता में बोले पीएम मोदी

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version