Indian Air Force:भारत की वायुसेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना हो गई है. वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट की ताजा रैंकिंग में भारतीय वायुसेना ने चीन-जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर रिकार्ड दर्ज किया है. वहीं, इस रैकिंग में पहले नंबर पर अमेरिका, जबकि दूसरे नंबर पर रूस है.
हालांकि चीन के पास भारत से अधिक सैन्य विमान हैं, लेकिन World Directory of Modern Military Aircraft (WDMMA) की ये रैंकिंग वायुसेना की मारक क्षमता के आधार पर तय की गई है. बता दें कि चीन अपनी एयरफोर्स फ्लीट को अपग्रेड करने और एडवांस टेक्नोलॉजी डेवलप करने में अरबों डॉलर खर्च कर रहा है, जबकि भारत केवल मशीनों पर नहीं, बल्कि पायलटों की ट्रेनिंग पर भी ध्यान देता है.
कैसे तय होता है कौन कितना ताकतवर
दरअसल, WDMMA हर साल दुनिया भर के देशों की एयरफोर्स ताकत को आंकता है. ये रैंकिंग केवल विमानों की संख्या से नहीं बनती, इसमें लड़ाकू ताकत, रक्षा क्षमता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, ट्रेनिंग और तकनीकी आधुनिकता भी देखी जाती है.
भारतीय वायुसेना की ताकत का असली वजह तेज प्रतिक्रिया देने की क्षमता और सटीक हमला करने की ताकत है. बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं के बीच अच्छा तालमेल है. यही साझेदारी युद्ध के दौरान काम आती है.
पाकिस्तान से पावरफुल सऊदी की वायु सेना
आपको बता दें कि इस रैंकिंग में चौथे नंबर पर चीन, 5 वें नंबर पर जापान, 6वें नंबर पर इजरायल, 7वें नंबर पर फ्रांस, 8वें नेबर पर ब्रिटेन की वायुसेना की वायुसेना है. वहीं, बात करें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान एयरफोर्स की तो, वो इस रैकिंग में 18वें नंबर पर है, जबकि सऊदी अरब की एयरफोर्स को 17वां नंबर मिला है.
ये भी पढ़ें:-Mount Everest पर पहली चढ़ाई करने वाली टीम के आखिरी सदस्य कांचा शेरपा का निधन, जानिए कब और कैसे रचा था इतिहास