अमेरिका में भारतवंशियों दबदबा बरकरार, कैलिफोर्निया की कोर्ट में न्याय देगी ये भारतीय महिला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaya Badiga: अमेरिका में एक बार फिर से भारतीयवंशियों का जलवा देखने को मिला है. अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक कोर्ट मेंं अब भारत की एक महिला न्याय देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस अदालत में भारतीय मूल की महिला को जज नियुक्त किया गया है. भारतीय मूल की जया बडिगा को सेक्रामैंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. बता दें कि जया बडिया भारत के तेलगु भाषी राज्य से आती हैं. इसी के साथ वह इस राज्य की पहली महिला हैं जो कैलिफोर्निया में जज बनीं हैं.

भारतीयों के लिए बड़ी उपलब्धि

जया बडिगा को सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. जया की इस बड़ी उपलब्धि से हर भारत के नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

जानकारी हो कि साल 2022 में कोर्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत जया बगिडा को फैमिली लॉ एक्सपर्ट के तौर पर भी माना जाता रहा है. जया ने इस क्षेत्र में कई लोगों के लिए मार्गदर्शन का भी काम किया है.

अमेरिका में भारतीयों का जलवा

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में भारतीयों की तादात काफी कम है, बावजूद इसके वहां पर भारतीयों का जलवा देखने को मिलता है. राजनीति से लेकर हर एक क्षेत्र में भारतीयों की धूम है. सबसे खास बात है कि इनमें महिलाओं के भागीदारी की संख्या काफी ज्यादा है. उस लिस्ट में अब एक और नाम जया बगिडा का जुड़ गया है.

कौन हैं जया बगिडा

ज्ञात हो कि जया बडिगा भारत के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की हैं. उनका जन्म यहां पर हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. इसके आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश गईं. जया अमेरिका में जाकर सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरियस डॉक्टर की डिग्री हासिल की. वहीं, इसी के साथ उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन में एमए भी किया. आगे चलकर जया ने 2009 में कैलिफोर्निया स्टेट बार की परीक्षा पास की.

यह भी पढ़ें: ‘एवरेस्ट मैन’ रीता शेरपा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 30 वीं बार फतह किया Mount Everest

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version