हाथ काट दिया जाएगा…, अमेरिका की धमकी पर ईरान के आर्मी चीफ हतामी ने दी चेतावनी

Iran : ईरान के आर्मी चीफ मेजर जनरल अमीर हतामी ने 7 जनवरी 2026 को सख्त चेतावनी दी है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी विदेशी ताकत ईरान को धमकी नहीं दे सकती. ऐेसे में किसी ने हमले करने की कोशिश भी की तो उसका ‘हाथ काट दिया जाएगा.’

बता दें कि ईरान का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के जवाब में आया है. ऐसे तमें ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में विरोध प्रदर्शन करने वालों पर हिंसा की गई या उन्हें मार दिया गया, तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि ‘अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को गोली मारकर या हिंसक तरीके से मारता है, तो अमेरिका उन्हें बचाने आएगा’.

अमेरिका ने खामेनेई को दी धमकी

ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई को खुली धमकी दी और साथ ही ईरान से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई रोकने को कहा है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ईरान के शीर्ष धार्मिक नेतृत्व को संबोधित करते हुए सीनेटर ग्राहम ने कहा कि अगर आप उन लोगों को मारते रहेंगे जो बेहतर जिंदगी की मांग कर रहे हैं तो डोनाल्ड ट्रंप आपको मार देंगे. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ये भी कहा कि तेहरान के नेताओं को ट्रंप को बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए.

ईरान में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि पिछले कई दिनों में ईरान में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये विरोध महंगाई, रियाल (ईरानी मुद्रा) के गिरने और आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुए. यह प्रदर्शन तेहरान से शुरू होकर और भी कई देशों में फैल गए हैं. इसके साथ ही एक शहर फासा में प्रदर्शनकारियों ने गवर्नर के दफ्तर में घुसकर आग लगाई और पत्थर भी फेंके. हालात को देखते हुए ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की और कहा कि टैक्स बढ़ाने की योजना पर विचार किया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि बदलाव की मांग जायज है.

इजराइल ने ईरान में प्रदर्शन का किया समर्थन

इसके अलावा, अमेरिका और इजरायल ने इन विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे ईरानी लोगों की आजादी और न्याय की लड़ाई से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि शायद अब ईरानी लोग अपना भविष्य खुद तय कर रहे हैं.

दुश्मन कोई गलती करता है तो जवाब और भी सख्त होगा

इस मामले को लेकर जनरल अमीर हतामी ने ईरान की आर्मी कमांड और स्टाफ यूनिवर्सिटी के छात्रों से बात करते हुए कहा कि ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दुश्मनों की बढ़ती हुई धमकी भरी बातों को खतरा मानता है. ऐसे में अब इसे बिना जवाब दिए नहीं छोड़ेगा.’

उनका कहना है कि ईरान की सेना अब जून 2025 में इजराइल के साथ 12 दिनों के युद्ध से पहले से कहीं ज्यादा तैयार है. उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर दुश्मन कोई गलती करता है तो जवाब और भी सख्त होगा.

इजराइल ने ईरान पर किया था हमला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह तनाव जून 2025 में अमेरिका-इजरायल के संयुक्त हमलों के बाद और बढ़ गया है, बता दें कि इसमें ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम और बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता को निशाना बनाया गया था. लेकिन ईरान इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है. ऐसे में ईरान ने स्‍पष्‍ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी बाहरी हस्तक्षेप या धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा. वर्तमान में स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है.

इसे भी पढ़ें :- भारत के सामने बांग्लादेश ने फैलाए हाथ, यूनुस ने पहले चावल मांगे और अब…

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version