कट्टरपंथी मौलवी की मांग-‘ईरान में प्रदर्शनकारियों को हो फांसी’, अमेरिका-इजराइल को भी खुली धमकी

Iran Protests: ईरान में एक वरिष्ठ कट्टरपंथी मौलवी ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है. इसके अलावा उसने सीधे तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकी भी दी. कट्टरपंथी मौलवी अयातुल्ला अहमद खातमी ने शुक्रवार को नमाज के लिए एकत्रित लोगों को दिए अपने उपदेश में नारे लगाने के लिए प्रेरित किया, जिनमें से एक नारा था कि सशस्त्र पाखंडियों को मौत के घाट उतार दिया जाए.

प्रदर्शनकारी इजराइल के गुलाम और ट्रंप के सैनिक

ईरान के सरकारी रेडियो ने इस उपदेश का प्रसारण किया. खातमी ने प्रदर्शनकारियों को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गुलाम और ट्रंप के सैनिक बताया. ईरान में व्यापक विरोध-प्रदर्शनों और उनके खूनी दमन के बाद हालात भले ही असहज शांति की ओर लौटते दिखे हों लेकिन इस्लामिक गणराज्य में सत्ता प्रतिष्ठान के भीतर व्याप्त गुस्सा अब भी साफ नजर आ रहा है.

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को फांसी न देने के लिए धन्यवाद

ट्रंप ने अपेक्षाकृत नरम रुख अपनाते हुए ईरान के नेतृत्व को हिरासत में लिए गए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को फांसी न देने के लिए धन्यवाद दिया. इसे इस बात के संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन संभावित सैन्य कार्रवाई से पीछे हट सकता है. वहीं दूसरी ओर ईरान के निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने अमेरिका से हस्तक्षेप का वादा निभाने की अपील की और ईरानियों से संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया.

इंटरनेट सेवा अब भी बंद

ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के खिलाफ 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शन धीरे-धीरे देश की धार्मिक सत्ता को चुनौती देने लगे. प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई में हजारों लोगों की मौत की खबरों के बीच फिलहाल तेहरान में प्रदर्शन थम गए हैं. हालांकि इंटरनेट सेवा अब भी बंद है. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार मृतकों की संख्या 3,090 तक पहुंच चुकी है जबकि ईरान सरकार ने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ें. PM मोदी आज लॉन्च करेंगे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और किराया

 

Latest News

महाकाल के दरबार में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, भस्म आरती में हुए शामिल

Virat Kohli And Kuldeep Yadav: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच...

More Articles Like This

Exit mobile version