ईरान ने Google play और Whatsapp से हटाया प्रतिबंध, 2 साल बाद अचानक किया ऐलान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: ईरान ने गूगल प्ले और ह्वाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है. ईरानी सरकार ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. सरकारी न्‍यूज एजेंसी ने इसकी जानाकारी दी कि ईरान की सरकार ने करीब दो साल से अधिक समय बाद इस प्रतिबंध को हटाया है. खबर के मुताबिक, देश की ‘सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस’ ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया.

प्रतिबंध हटाने की दिशा में पहला कदम

राष्ट्रपति पेजेशकियन ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है. ईरान के संचार मंत्री सत्तार हेशमी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यह निर्णय प्रतिबंध हटाने की दिशा में पहला कदम है. अन्य सेवाओं से प्रतिबंध हटाने का संकेत देते हुए हेशमी ने कहा कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे.

मोबाइल फोन पर सेवा शुरू नहीं

राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को कई लोगों ने बताया कि वे कंप्यूटर पर उपरोक्त दोनों सर्विस का लाभ ले रहे हैं, लेकिन मोबाइल फोन पर अब भी यह सर्विस शुरू नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- सुरक्षित समाज के लिए डेथ पेनाल्टी जरूरी… डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले पर जताई आपत्ति

 

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version