ईरान में सरकारी टीवी चैनल हैक, खामेनेई के खिलाफ पहलवी ने कर डाली सेना से अपील, मची खलबली!

Iran Protests: ईरान में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सरकारी टीवी नेटवर्क पर खामेनेई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के मैसेज दिखाई देने लगे. इसके साथ ही ईरान के शहजादे (प्रिंस) रजा पहलवी (जो फिलहाल देश से बाहर हैं) का एक वीडियो मैसेज भी चलाया गया. इस वीडियो में पहलवी लोगों से सरकार के खिलाफ खड़े होने की अपील कर रहे थे. अब तक ईरानी अधिकारियों ने इस हैकिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि आगे इसे रोकने के लिए क्या किया जाएगा.

यह सब कुछ मिनटों तक चलाए

जानकारी के मुताबिक ईरान के सरकारी टीवी नेटवर्क पर रविवार को अचानक कुछ अलग ही चलने लगा. कुछ एंटी-गवर्नमेंट एक्टिविस्ट्स ने चैनल के ब्रॉडकास्ट को हैक कर लिया. यह सब कुछ मिनटों तक चलाए जिससे पूरे देश में लोग हैरान रह गए. लोकल्स ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह गड़बड़ी उन चैनल्स पर हुई जो ‘बदर’ सैटेलाइट के जरिए चलते हैं. हालांकि अभी तक इस वीडियो के असली होने की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है.

प्रदर्शनों की दिखाई गईं क्लिप्स

रात करीब 9:30 बजे हुए इस हैक के दौरान फारसी भाषा में मैसेज दिखाए गए. इनमें लोगों से विरोध जारी रखने को कहा गया. वीडियो में दुनिया भर में ईरान के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों की क्लिप्स भी दिखाई गईं. सबसे खास बात यह थी कि शहजादे पहलवी ने ईरान की सेना और सुरक्षा बलों से अपील की कि वे सरकार का साथ देने के बजाय आम जनता के साथ खड़े हों.

इन विरोध-प्रदर्शनों में मौतों को लेकर अलग-अलग दावे

इजरायली मीडिया के मुताबिक यह हैकिंग करीब 10 मिनट तक चली. यह सब तब हुआ जब पहलवी ने हाल ही में लोगों से दोबारा सड़कों पर उतरने को कहा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि लोग अपनी आवाज उठाएं क्योंकि  पूरी दुनिया उनकी हिम्मत देख रही है और जल्द ही उन्हें और भी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा. ईरान में चल रहे इन विरोध-प्रदर्शनों में मौतों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. पहलवी के अनुसार अब तक 12,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि सरकारी आंकड़े इससे बहुत कम हैं.

इसे भी पढ़ें. BJP के 45 साल: 14 अध्यक्ष, 11 चेहरे, जानिए किस नेता को मिला तीन बार मौका ?

Latest News

‘नेपाल के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा!’, कार्की सरकार में मिली थी अहम जिम्मेदारी, फिर होगा Gen-Z आंदोलन?

Kathmandu: नेपाल के युवा एवं खेल मंत्री बबलू गुप्ता ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है....

More Articles Like This

Exit mobile version