‘गंभीर परिणाम…’, ट्रंप-मुनीर के मुलाकात पर भड़का ईरान, दी कड़ी चेतावनी

Iran Threat to Pakistan :  ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष को लेकर ईरान ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को चेतावनी दी. जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास के उप मिशन प्रमुख जावेद हुसैनी ने कहा कि अगर दोनों देशों के इस संघर्ष के बीच कोई तीसरा पक्ष शामिल हुआ, तो उसे भी गंभीर परिणाम भुगतना होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान हमारे साथ खड़ा रहेगा. वहीं पाकिस्तान को समझना होगा कि अगर इजरायल को आज नहीं रोका गया तो आगे कई और देश हमला झेलेगा.

ऐसे में जावेद हुसैनी का कहना है कि यह इजरायल और ईरान का संघर्ष है. उन्‍होंने कहा इन दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष का आना जटिलता बढ़ाएगा. इसी बीच उन्‍होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर हमारे पास कुछ अघोषित शक्तियां हैं,  जिन्हें हमने भविष्य के लिए सुरक्षित रखा है.  बता दें कि ट्रंप और मुनीर के व्‍हाइट हाउस में लंच पर जावेद हुसैनी ने सवाल उठाया और चेतावनी दी कि अगर कोई तीसरा पक्ष इस युद्ध में शामिल होता है तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.”

ईरान अधि‍कारियों ने खामेनेई से की मुलाकात

इस मामले को लेकर ईरानी अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से उन्होंने असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा को नोट किया है. जानकारी के मुताबिक, कुछ हफ्ते पहले ही ईरान का दौरा कर सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से मुलाकात की और अब वे डोनाल्ड ट्रंप से भी मिले हैं. ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए हैं कि पाकिस्तान, जोकि ईरान का पड़ोसी देश है, वास्तव में किस पक्ष में खड़ा है-तेहरान या वॉशिंगटन?

हम बिना शर्त आत्‍मसमर्पण नहीं करेंगे- ईरान  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरानी राजनयिक का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इजरायल के इशारों पर काम कर रही है और G7 देश भी इजरायल का साथ देते हैं. इस मामले पर उन्‍होंने जोर देकर कहा कि ईरान NPT का हस्ताक्षरकर्ता है, लेकिन हम बिना शर्त आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.” सोशल मीडिया पर यह बयान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बिना शर्त आत्मसमर्पण लिखे जाने के बाद आया है.

 इसे भी पढ़ें :- दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक, दुनिया भर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

Latest News

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले चमकी सोने-चांदी की कीमत, जान लें रेट

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This

Exit mobile version