ईरान में लगातार बढ़ रहा खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, ट्रंप के बयान के बाद Gen Z का जोश और भी हाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Protests: ईरान में सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे है. देश में 28 दिसंबर को बढ़ते आर्थिक संकट को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और तभी से प्रदर्शन जारी है. इसी बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके बाद GEN-Z का जोश और भी हाई हो गया है.

दरअसल, अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) के मुताबिक, ईरान के हर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन जारी है, जिससे लोग अपनी अपनी दुकानों को बंद कर घरों में कैद रहने को मजबूर है. देशभर में विरोधी सड़कों पर इक्‍ट्टा होकर नारेबाजी कर रहे, आगजनी की जा रही है. वहीं, इन प्रदर्शनों में अब तक 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

113 लोकेशन पर प्रदर्शन

देश में आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई और गिरती करेंसी के बाद लोगों का गुस्सा फूटा. जो लगातार बढ़ता चला जा रहा है. बता दें कि अब तक 2 प्रांतों के 46 शहरों में स्थित 113 स्थानों तक यह आशांति फैल गई है, जिसमें मशहद, जाहेदान, कजवीन, हमदान और तेहरान सहित कई शहर शामिल है, जहां कड़ी सुरक्षा, सुरक्षा बलों की हिंसा और आगे की गिरफ्तारियां देखने को मिल रही हैं.

ट्रंप ने दी चेतावनी

इसी बीच, डोनाल्‍ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा है कि यदि  ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाता है और उन्हें हिंसक तरीके से मारता है, तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आगे आएगा.

ट्रंप ने अपने पोस्‍ट में कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और कार्रवाई के लिए तैयार हैं. इसी के बाद जहां देश के कई नेता ट्रंप के बयान के खिलाफ बोल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप का बयान सामने आने के बाद GEN-Z का जोश हाई है. ईरानी कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान पर तीखा हमला किया है.

GEN-Z का जोश हाई

मसीह अलीनेजाद ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की आलोचना की, जिन्होंने कहा था कि वो ईरान के खिलाफ किसी भी अमेरिकी आक्रामकता का विरोध करेंगे. यह बयान उस समय आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों की हत्या की तो वॉशिंगटन कार्रवाई करेगा.

ऐसे में शुक्रवार को अलीनेजाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खामेनेई और उसकी सेना ट्रिगर दबाती है और तुम तथाकथित सुधारवादी उसे सफेदपोशी देते हो. तुम्हें लोगों का खून बहाने से कोई समस्या नहीं है, तुम्हारी एकमात्र समस्या यह है कि कोई विदेशी देश इस अपराध को रोक देता है.

उन्होंने आगे लिखा कि अब समझ में आया कि लोग तुमसे नफरत क्यों करते हैं? क्योंकि तुमने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि किसी को भी ईरानी लोगों की हत्या रोकने का अधिकार नहीं है! इसका मतलब यह है कि तुम खुद हत्यारे और आक्रामक हो, मिस्टर पेजेशकियान!

इसे भी पढें:-कनाडा में इमिग्रेशन नियमों में सख्ती, 10 लाख भारतीयों पर मडंरा रहा खतरा, छोड़ना पड़ सकता है देश

More Articles Like This

Exit mobile version