Ireland Israel Conflict: आयरलैंड में अपना दूतावास बंद करेगा इजरायल, जानें क्यों लिया फैसला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ireland Israel Conflict: गाजा युद्ध को लेकर इजरायल और आयरलैंड के बीच तनाव बढ़ गया है. इजराइल ने डबलिन से अपना दूतावास बंद करने का ऐलान किया है. इजरायली विदेश मंत्री ने कहा कि आयरलैंड की नीतियां एंटी-इजरायल है. ऐसे में अपना दूतावास बंद करने का फैसला लिया है.

इजरायल ने यह कदम आयरलैंड की ओर से फिलिस्तीन को मान्यता देने और ICJ (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) में गाजा में जारी इजरायली हमलों के खिलाफ साउथ अफ्रीका के केस का समर्थन करने के बाद उठाया गया है.

आयरलैंड ने पार की रेड लाइन- इजराइल

इजरायली विदेश मंत्री गिदिऑन सार ने कहा कि आयरलैंड ने इजरायल के साथ संबंधों को लेकर सारी लाल रेखा पार कर दी है. गिदिऑन सार ने कहा कि इजरायल अपने संसाधनों को दुनियाभर के उन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में निवेश करेगा और प्राथमिकता देगा, जो इजरायली हितों और मूल्यों के अनुसार काम कर रहे हैं.

आयरलैंड का इजराइल को दो-टूक जवाब

वहीं आयरलैंड के पीएम सिमोन हैरिस ने इजरायल के इस फैसले की निंदा की है. सिमोन हैरिस ने इसे बेहद खेदजनक बताया. उन्होंने कहा कि मैं इस कथन को खारिज करता हूं आयरलैंड इजरायल विरोधी है, आयरलैंड शांति, मानवता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का समर्थन करता है.

दोनों देशों के बीच बने रहेंगे राजनयिक संबंध 

आइरिश पीएम हैरिस ने कहा कि आयरलैंड ‘टू स्टेट सॉल्‍यूशन’ के साथ चाहता है कि फिलिस्‍तीन और इजरायल के लोग शांति और सुरक्षा से रहें. उन्होंने कहा कि आयरलैंड हमेशा मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून की वकालत करता रहेगा, इसमें कोई भी बाधा नहीं पहुंचा सकता. आयरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बने रहेंगे. फिलहाल आयरलैंड इजरायल में अपना दूतावास बंद नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें :- Lucknow: लखनऊ के विकास नगर इलाके में धंसी सड़क, आवागमन बंद

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version