Israel AI Services: गाजा युद्ध के दौरान इजरायली सेना ने कृत्रिम मेधा (AI) और क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किया था. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात को स्वीकार किया है. इन सेवाओं का इस्तेमाल इजरायली बंधकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के प्रयासों में किया गया. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसे इस बात का कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि उसके एज्योर मंच और एआई तकनीकों का इस्तेमाल गाजा में लोगों को निशाना बनाने या नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया हो.
माइक्रोसॉफ्ट की इजरायली रक्षा मंत्रालय के साथ घनिष्ठ साझेदारी
यह स्वीकारोक्ति माइक्रोसॉफ्ट की कॉरपोरेट वेबसाइट पर बिना हस्ताक्षर वाली एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए सामने आई है, जिसे जंग में कंपनी की भागीदारी की पहली सार्वजनिक पुष्टि माना जा रहा है. गौरतलब है कि यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर हमले और करीब 1,200 लोगों की हत्या के बाद शुरू हुआ था.
जवाबी कार्रवाई में गाजा में हजारों लोगों की जान गई. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) की एक पूर्व रिपोर्ट में दावा किया गया था कि माइक्रोसॉफ्ट की इजरायली रक्षा मंत्रालय के साथ घनिष्ठ साझेदारी है, और युद्ध शुरू होने के बाद वाणिज्यिक एआई उत्पादों का सैन्य इस्तेमाल 200 गुना तक बढ़ गया.
इजरायली सेना ने की AI तकनीकों का इस्तेमाल
एपी की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायली सेना ने निगरानी के जरिए जुटाई गई खुफिया जानकारी के विश्लेषण और अनुवाद के लिए माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और एआई तकनीकों का इस्तेमाल किया. ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि कर्मचारियों की चिंताओं और मीडिया रिपोर्टों के बाद, कंपनी ने आंतरिक समीक्षा शुरू की है और तथ्यों की जांच के लिए एक बाहरी कंपनी को भी नियुक्त किया है, हालांकि उसका नाम उजागर नहीं किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट का दावा
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि उसने इजरायल को एज्योर क्लाउड स्टोरेज, पेशेवर सेवाएं, भाषा अनुवाद और साइबर सुरक्षा सेवाएं दी. इसके साथ ही, बंधकों को छुड़ाने के प्रयासों में विशेष आपातकालीन तकनीकी सहायता और वाणिज्यिक समझौतों से परे सेवाएं भी मुहैया कराईं. कंपनी ने कहा कि उसने इस प्रक्रिया में अपने सिद्धांतों का पालन करते हुए गाजा के नागरिकों की निजता और अधिकारों का सम्मान किया. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायली सेना, अन्य ग्राहकों की तरह, उसकी एआई आचार संहिता और उपयोग नीतियों के अंतर्गत आती है, जो एआई का ऐसे इस्तेमाल को प्रतिबंधित करती हैं जिससे किसी को नुकसान पहुंचे.
ये भी पढ़ें :- US Storm: अमेरिका के सेंट लुइस में तेज तूफान से मची तबाही, 4 लोगों की मौत