Israel Hamas Ceasefire : इजरायल के तेल अवीव शहर में भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा है. बता दें कि गाजा में दो साल की कैद के बाद हमास की तरफ से सात इजरायली बंधकों की रिहाई के बाद शहर के होस्टेज स्क्वायर (Hostage Square) पर झंडों, फूलों और वेलकम होम के नारों की गूंज सुनाई दी. ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरा इजरायल आज तेल अवीव में अपने नागरिकों का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हो गया हो.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के समुद्र तट पर एक विशाल बोर्ड लगाया गया और उस काफी बड़े अक्षरों में Thank You लिखा था. बता दें कि यह बोर्ड हवा में उड़ते अमेरिकी विमान Air Force One से दिखाई देने के लिए बनाया गया था, इसका मुख्य कारण यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गाजा युद्धविराम वार्ता में उनकी भूमिका के लिए सार्वजनिक धन्यवाद दिया जा सके.
हमास ने सात बंधकों को छोड़ा और…
हमास ने सोमवार (13 अक्तूबर 2025) को 7 इजरायली बंधकों को रिहा किया. यह रिहाई गाजा में चल रहे संघर्ष पर पहले चरण के युद्धविराम समझौते का हिस्सा है. इस समझौते के तहत हमास कुल 20 इजरायली बंधकों को छोड़ने पर सहमत हुआ है, जिसके बदले में इजरायल 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. अभी तक रिहा किए गए बंधकों की पहचान और स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से हुआ समझौता
इस दौरान 9 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजरायल और हमास ने गाजा में युद्धविराम और कैदियों की रिहाई पर सहमति बना ली है. यह समझौता मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में कई दिनों तक चली वार्ताओं के बाद हुआ. जानकारी के अनुसार इन वार्ताओं में इजरायल, हमास, मिस्र के साथ अमेरिका के प्रतिनिधि भी शामिल थे. ट्रंप प्रशासन ने इस समझौते में ह्यूमन कोरिडोर की स्थापना, बंधकों की सुरक्षित रिहाई और गाजा में सहायता पहुंचाने पर विशेष जोर दिया.
तेल अवीव में खुशी का माहौल
बता दें कि बंधकों की रिहाई के बाद तेल अवीव, यरूशलम और हाइफ़ा जैसे शहरों में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर धन्यवाद समारोह आयोजित किए. इसके साथ ही खुशी जाहिर करते हुए कई परिवारों ने अपने प्रियजनों की तस्वीरें लेकर Hostage Square में एक-दूसरे को गले लगाया. इस मामले को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह समझौता मानवीय जिम्मेदारी और कूटनीतिक सफलता दोनों का परिणाम है. उन्होंने उन सभी देशों का आभार जताया जिन्होंने इस प्रक्रिया में सहयोग दिया.
युद्धविराम को लेकर प्रमुख शर्तें
इस समझौते के पहले चरण में हमास 20 इजरायली बंधकों को क्रमवार रिहा करेगा. इसके साथ ही इजरायल 1,900 फ़िलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. ऐसे में दोनों पक्ष 72 घंटे तक युद्धविराम बनाए रखेंगे और संयुक्त राष्ट्र और मिस्र की मदद से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- क्या हुआ तेरा वादा? अफगानिस्तान से तनाव के बीच PAK एक्सपर्ट ने मोहम्मद बिन सलमान को सुनाई खरी-खोटी