Israel-Hamas Peace Plan : काफी लंबे समय से चल रहे इजरायल और हमास अमेरिका की मध्यस्थता के बाद शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. बता दें कि इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप के इस फैसले का पीएम मोदी ने स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है. उन्होंने ये भी कहा कि हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा.
ऐतिहासिक समझौते को लेकर मिस्र में किए गए हस्ताक्षर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और हमास समझौता गाजा में जारी युद्ध को रोकने और कैदियों की रिहाई को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है. ऐसे में दोनों देशों के बीच इस ऐतिहासिक समझौते को लेकर मिस्र में हस्ताक्षर किए गए. बता दें कि शांति की दिशा में ट्रंप ने इसे पहला कदम बताया, इसके साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे कूटनीतिक सफलता और नैतिक जीत करार दिया है.
इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप पर भड़की कमला हैरिस, बताया पागल, कहा- मैने इतना दर्द कभी महसूस नहीं किया…