Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा में एक बार फिर हमला किया है. ताजा हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, इजरायल की नाकेबंदी और दो साल से जारी सैन्य कार्रवाई के चलते क्षेत्र में करीब 20 लाख लोग भुखमरी के कगार पर हैं. कानून-व्यवस्था चरमराने से राहत वितरण के दौरान बड़े स्तर पर हिंसा और लूटपाट की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इजरायली हमला मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के हुआ है.
गाजा की दुर्गति
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में सबसे ज्यादा बुरा हाल गाजा की हुई है. हमास के आतंकियों ने जब इजरायल पर हमला किया थो तो शायद की सोचा होगा कि ऐसा जवाब मिलेगा. हमास के हमले के बाद इजरायल का गाजा में हमला जारी है. इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को मार गिराया है साथ ही उनके ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि गाजा में इमारतें खंडहर नजर आ रही हैं.
अब तक इतने लोगों की मौत
इजरायली हमलों के बीच बुधवार को 100 से अधिक मानवाधिकार संगठनों और चैरिटी समूहों ने पत्र जारी किया है. इस पत्र में गाजा के लिए अधिक मदद मांगी गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जंग शुरू होने से अब तक 59 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. शिफा अस्पताल के मुताबिक, इजरायल ने मंगलवार को गाजा सिटी के एक घर पर हमला कर कम से कम 12 लोगों को मार दिया, जिनमें छह बच्चे और दो महिलाएं हैं.
ये है इजरायल का तर्क
इजरायल का कहना है कि वह केवल आतंकियों को टारगेट करता है, नागरिकों की मौतों के लिए हमास दोषी है. इजरायल का आरोप है कि आतंकी नागरिकों के बीच छिपे हुए हैं और वो घनी आबादी वाले क्षेत्रों से अपनी गतिविधियां चलाते हैं. हाल के दिनों में इजरायल ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें :- भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता, आम लोगों को क्या होगा इससे फायदा, पढ़े डिटेल