Israel-Hezbollah War: IDF का दावा, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 100 से अधिक रॉकेट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hezbollah War: मौजूदा समय में मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ रहा है. इजराइल और लेबनान के चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्‍लाह दोनों एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसी बीच इजराइली डिफेन्स फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि शुक्रवार को उत्तरी इजराइल के ऊपरी गैलील क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से ताबड़तोड़ 100 से अधिक मिसाइल दागे हैं. हालांकि इजराइल का आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने लेबनान द्वारा दागे गए रॉकेट को रोक दिया है. इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं. हालांकि कुछ रॉकेट के वजह से जंगलों में आग लगा दी, जिसे कुछ ही घंटे में बुझा दिया गया.

 अब तक 427 लोगों की मृत्यु

वहीं इजराइल ने भी दक्षिणी लेबनान पर अलग-अलग दिशाओं से कई एयर स्‍ट्राइक्‍ किए हैं, जिसमें हिजबुल्लाह ग्रुप के कम से कम सात लोग मारे गए हैं. इजराइल ने कहा कि हिज्बुल्लाह ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन है जिसने पूरे दिन उत्तरी लेबनान में सौ से अधिक रॉकेट दागे हैं, जिसके जवाब में हमने हिजबुल्लाह के सात सदस्य को ढेर कर दिया है. बता दें कि इस हमले को लेकर मारे गए लोगों की संख्या को गिना जाए तो हिज्बुल्लाह में अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है.

 ये भी पढ़ें :- सऊदी अरब में एक भारतीय शख्स की मौत, चार दिन तक रेगिस्तान के काटते रहा चक्कर

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version