इजरायली हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत, 320 से ज्यादा घायल

Israel-Iran War: ईरान और इजरायली  के बीच लगातार हमले जारी है. इस हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 320 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.  ईरान के जवाबी हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा कि उनकी और से हमला जारी रहेगा और ईरानी परमाणु स्थल को निशाना बनाया जाएगा. बता दें इजराइल ने इस्फहान में ईरानी परमाणु स्थल पर हमला किया है. इस हमले का जवाब ईरान ने भी दिया और ईरान की और दागी गई मिसालइलों में दो इजरायली लोगों को मौत हो गई.

हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयनदिया गया नाम

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमलों की अनुमति छह महीने पहले नवंबर 2024 में दे दी गई थी और शुरू में इन्हें अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था. इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है. वहीं ईरान से कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हमलों को रोकता दिखा है.

मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार दिखे

ईरान के मिसाइल हमले के बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं. पूरे यरुशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनी जा सकती है और इजरायल के टीवी स्टेशनों ने मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखाए हैं. हताहतों को लेकर तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

ईरान ने दागी 100 मिसाइलें 

ईरान ने मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर दो बड़े हमलों में लगभग 100 मिसाइलें दागी गईं, जिससे काफी क्षति हुई और 41 लोग घायल हो गए. इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान की ओर से छोड़ी गई मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार इजरायल ने मैगन डेविड एडोम के हवाले से बताया है कि मध्य इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से कई लोग घायल हुए हैं, कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.

इजरायल में अलर्ट जारी

ईरान की और से किए जा रहे जवाबी हमलों को देखते हुए इजरायल में अलर्ट जारी किया है और कई शहरों में वॉर सायरन बज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-Jaunpur: सुबह टहलने निकले थे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने किया ये काम

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version