Israel Iran War: अमेरिका और इजरायल ने ईरान को लेकर बड़ा दावा किया है. दोनों का कहना है कि ईरान ने मेक्सिको में इजरायली राजदूत ईनात क्रांज नैगर को मारने की साजिश रची थी, जिसे मेक्सिको की पुलिस ने अमेरिका और इजरायल की खुफिया एजेंसियों की मदद से नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि यह साजिश पिछले साल के अंत में शुरू हुई और इस साल के मध्य तक चलती रही.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, ईरान के इस खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया गया है और अब कोई खतरा नहीं है. हालांकि इस बीच उन्होंने यह नहीं बताया कि साजिश का पता कैसे चला और उसे कैसे रोका गया. वहीं, ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
इन मामले पर इजरायल ने की टिप्पणी
वहीं, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘हम मेक्सिको की सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने ईरान द्वारा संचालित एक आतंकी नेटवर्क को नाकाम किया. यह नेटवर्क इजरायल की राजदूत पर हमला करना चाहता था. उन्होंने कहा कि इजरायल की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां दुनियाभर की एजेंसियों के साथ मिलकर ईरान और उसके गुर्गों से इजरायली और यहूदी ठिकानों को बचाने के लिए दिन-रात काम करती रहेंगी.’
मेक्सिको ने किसी भी जानकारी से किया इनकार
इसी बीच मेक्सिको के विदेश मंत्रालय और सुरक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात संयुक्त बयान जारी कर किसी भी जानकारी को साझा करने से इंकार कर दिया. बयान में कहा गया कि ‘इजरायल की राजदूत के खिलाफ किसी कथित हमले की कोई रिपोर्ट हमारे पास नहीं है. विदेश मंत्रालय सभी मान्यता प्राप्त राजनयिक प्रतिनिधियों से सुचारू संवाद बनाए रखने की इच्छा दोहराता है. सुरक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय संप्रभुता के दायरे में सभी सुरक्षा एजेंसियों से सम्मानजनक और समन्वित सहयोग की पुष्टि करता है.’
अमेरिका का भी बयान आया सामने
मेक्सिको के बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग ने तुरंत कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ‘ईरान अपने नागरिकों, अमेरिकियों और अन्य देशों के लोगों के खिलाफ जो घिनौने अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र रचता है, वह किसी सभ्य देश के व्यवहार के खिलाफ है. अमेरिका समान विचार वाले देशों के साथ मिलकर ईरान के खतरनाक षड्यंत्रों के बारे में जानकारी साझा कर रहा है, जागरूकता बढ़ा रहा है और इन खतरों का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो रहा है. दोषियों को सजा दिलाना हमारा मकसद है. ‘