ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना प्रभावी होने से पहले इजरायल ने गाजा पर किया बड़ा हमला, 12 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Attacks Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति स्थापना के प्रयासों के बीच शनिवार तड़के इजरायल ने गाजा पट्टी में और बड़ा हमला किया है. इस हमले में कम से कम 12 फलस्तीनियों की जान चली गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी नासिर और शिफा अस्पतालों के अधिकारियों ने दी. यह हमला अक्टूबर 2025 में हुए संघर्ष-विराम समझौते के बाद सबसे अधिक मौतों वाले हमलों में से एक हैं, जब अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ था.

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, हमलों में गाजा सिटी के एक अपार्टमेंट भवन और खान यूनिस में एक टेंट कैंप को निशाना बनाया गया. शिफा अस्पताल ने बताया कि गाजा सिटी के हमले में एक मां, तीन बच्चे और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि उनकी मां बच गईं. कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि यहां तीन बच्चे, उनकी चाची और दादी मारी गईं. नासिर अस्पताल ने खान यूनिस के टेंट कैंप पर हमले की पुष्टि की, जहां आग लगने से सात लोग मारे गए, जिनमें एक पिता, उसके तीन बच्चे और तीन पोते-पोतियां शामिल हैं. कुल मौतों में दो महिलाएं और छह बच्चे दो अलग-अलग परिवारों से लोग थे.

राफा क्रॉसिंग खोले जाने की तैयारी से पहले हमला

इजरायल ने यह हमला तब किया है, जब रविवार को राफा क्रॉसिंग खोले जाने की तैयारी है. इजरायली सेना (आईडीएफ) ने इन हमलों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. राफा क्रॉसिंग सहायता और लोगों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है. गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के मुताबिक, अक्टूबर 2025 के युद्धविराम के बाद से इजरायली कार्रवाइयों में 524 से अधिक फिलस्तीनी मारे जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 500 से अधिक मौतों की पुष्टि की है. क्षेत्र में मानवीय स्थिति अभी भी गंभीर है, जहां सर्दी, बारिश और अपर्याप्त सहायता से लाखों विस्थापित प्रभावित हैं. ये घटनाएं युद्धविराम की नाजुकता को उजागर करती हैं, जबकि ट्रंप प्रशासन की गाजा योजना के दूसरे चरण में हथियारों का निरस्त्रीकरण और पुनर्निर्माण जैसे मुद्दे चर्चा में हैं. इजरायल ने दावा किया है कि हमले आतंकी ठिकानों पर थे, लेकिन फिलस्तीनी पक्ष इसे नागरिकों पर हमला बता रहे हैं.

Latest News

PM मोदी ने सुनेत्रा पवार की ऐतिहासिक ताजपोशी पर दी बधाई, कहा- अजित दादा के सपनों को करेंगी साकार

Sunetra Pawar: शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार...

More Articles Like This

Exit mobile version