भीषण आग के चपेट में आया इजरायल, घर छोड़ने को मजबूर हजारों लोग, सरकार ने मांगी अतंरराष्ट्रीय मदद

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Massive Fire: गाजा जंग के बीच इजरायल के लिए एक नई मुसीबत आन पड़ी है. जरायल में यरुशलम का बाहरी इलाका भीषण आग के चपेट में आ गया है. आग से ना केवल पर्यावरण को भारी क्षति हुई है, बल्कि आम जनजीवन भी अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है.

यह आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने के लिए सैकड़ों दमकलकर्मी, हेलीकॉप्टर और अन्य आपातकालीन संसाधन लगाए गए हैं. फिर भी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सकता है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जंगल की आग यरूशलम तक पहुंच सकती है.

इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांगी मदद 

आग के कारण हजारों नागरिकों को अपने घर खाली करने पड़े हैं. अधिकारियों ने इस आग को देश के इतिहास की सबसे बड़ी आग करार दिया है. वहीं तेज हवाओं के कारण आग काफी तेजी से फैल रही है. आग इतनी भयावह है कि इजरायल ने इस पर काबू पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है. ऐसे में इजरायल की मदद के लिए कई देश सामने आए हैं. यूक्रेन ने कहा कि वह जंगल की आग से लड़ने में मदद के लिए एक विमान भेजेगा. स्पेन, क्रोएशिया, फ्रांस, रोमानिया और इटली ने भी विमान भेजने की बात कही है.

एक शख्स गिरफ्तार

आग के वजह से अधिकारियों ने तेल अवीव को यरुशलम से जोड़ने वाले मेन हाईवे रूट 1 को बंद कर दिया है. आग की लपटें सड़कों पर भी दिखने लगी है. इजरायली पुलिस ने पूर्वी यरुशलम के एक व्‍यक्ति को शहर के दक्षिणी इलाके में एक खेत में आग लगाने की कोशिश करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है. इजरायल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने बताया कि अब तक 23 लोगों का इलाज किया जा चुका है, जिनमें से 13 को जलने और धुएं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेज हवा बनी मुसीबत

इजरायली सरकार ने आग को कंट्रोल करने के लिए आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. कुछ क्षेत्रों में सेना भी मदद कर रही है. तेज हवाओं के कारण आग के और अधिक भीषण होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :- आखिरकार बन गई बात! अमेरिका और यूक्रेन ने किया खनिज समझौता, जानिए किसे क्या मिलेगा

More Articles Like This

Exit mobile version