Israel Palestine war: फि‍लि‍स्तीन युद्ध में तुर्किये की एंट्री! एर्दोगन ने कहा- ‘जो लीबिया में किया, वो….’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Palestine war: लंबे समय से चल रहे इजरायल-फि‍लि‍स्तीन युद्ध में अब तुर्किये की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि फलस्तीनियों के समर्थन में तुर्की इजरायल में प्रवेश कर सकता है. उन्‍होंने कहा कि अतीत में भी तुर्की ने लीबिया और नागोर्नो-कराबाख में ऐसा किया है.

एर्दोगन ने की रक्षा उद्योग की प्रशंसा

हालांकि, एर्दोगन ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि वो वो इस युद्ध में किस तरह के हस्तक्षेप की बात कह रहे हैं. गाजा में इजरायल के आक्रमण के कट्टर आलोचक रहे एर्दोगन ने अपने देश के रक्षा उद्योग की प्रशंसा करते हुए अपने एक भाषण के दौरान इजरायल-फलस्तीन युद्ध पर चर्चा शुरू की थी.

हमें बहुत मजबूत होने की है जरूरत

एर्दोगन ने अपने गृहनगर राइज में अपनी सत्तारूढ़ एके पार्टी की एक बैठक में कहा कि इस वक्‍त हमें बहुत मजबूत होना चाहिए, जिससे इजरायल फलस्तीन के साथ कुछ भी गलत चीजें न कर सके. उन्‍होंने कहा कि जैसे हमने काराबाख में प्रवेश किया, जैसे हमने लीबिया में प्रवेश किया, हम इजरायल के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-Pakistan: आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान, कर्ज मिलने के बाद भी दोस्तों के सामने फैलाया हाथ

Latest News

India-New Zealand FTA: भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर मुहर, 20 मिलियन डॉलर के निवेश से मजबूत होगी आर्थिक साझेदारी

India-New Zealand FTA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लकसन से फोन पर बातचीत की. इस दौरान...

More Articles Like This

Exit mobile version