बंधकों की रिहाई और गाजा सीजफायर के लिए इजरायल में प्रदर्शन, पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel protests: गाजा सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल की सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली कार्रवाई बंधकों की जान को खतरे में डाल रही है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नेतन्याहू सरकार सीजफायर कर बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करे.

वहीं, खबरों के मुताबिक इजरायल की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे करीब 25 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें यरुशलम समेत इजरायल के कई अन्‍य शहर भी शामिल है.

पुलिस बल प्रयोग के बाद भी नहीं रूक रहे प्रदर्शनकारी

पुलिस ने राजधानी की तरफ जाने वाली प्रमुख टनल में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करने के बाद उनके साथ धक्का-मुक्की की और शहर में जाने से उन्हें रोक दिया, ऐसे में अब वो रूट 16 से होते हुए अज़्ज़ा स्ट्रीट की ओर बढ़ रहे है, जहां प्रधानमंत्री का आवास स्थित है. इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग के बाद भी लोग थमते हुए नजर नहीं आ रहे है.

बंधकों को वापस नहीं ला सकता सैन्य दबाव: पूर्व बंधक

इसी बीच सुरंग के बाहर सड़क के किनारे हिरासत में लिए गए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि “मुझे गिरफ्तार कर लो, लेकिन विरोध आंदोलन जारी रहेगा.” तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर पर एक दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान रिहा हुई बंधक अर्बेल येहूद ने लोगों से कहा कि “मैं खुद जानती हूं कि कैद में रहना कैसा होता है. मैं जानती हूं कि सैन्य दबाव बंधकों को वापस नहीं लाता, बल्कि उन्हें मार देता है. उन्हें वापस लाने का एकमात्र तरीका एक समझौता है, बिना किसी खेल के, तुरंत.”

25 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह देशभर में 25 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बंधकों और युद्ध विराम समझौते, युद्ध का खात्मे की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों और सड़क जाम के बीच की गई है. बता दें कि इजरायल कैबिनेट के गाजा पर पूरा कब्जा करने के आदेश के बाद ये प्रदर्शन शुरू हुए हैं और जल्द से जल्द समझौता कर बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-मीडिल ईस्ट में फिर से जंग की आहट! ईरान की चेतावनी से अमेरिका-इजरायल की बढ़ी टेंशन

More Articles Like This

Exit mobile version