अपना मन बहलाने के लिए एक बैंक के क्‍लर्क ने निकाल ली नेताओं की पूरी कुंडली, राजनीति में मचा हड़कंप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Italy Bank Clerk Found Detail Of Politician: पीएम से लेकर देश के दिग्गज नेताओं के पास कितना पैसा है, उनकी कितनी संपत्ति है, ये डिटेल्स जानने की इच्छा हर किसी की होती है. चुनाव में नामांकन के दौरान राजनेता को अपनी ये सभी जानकारी देनी होती है, लेकिन उसमें जरूरी नहीं कि वो सही हो. लेकिन बैंक के एक क्‍लर्क ने बड़े से लेकर छोटे नेताओं की पूरी कुंडली निकाल ली है, जिसके बाद राजनीति में हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

सदमे में आ गए पॉल‍िट‍िश‍ियन

बता दें कि ये मामला इटली का है. दरअसल, इटली के सबसे बड़े बैंक बैंका इंटेसा सैनपाओलो के 52 वर्षिय क्‍लर्क विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने देशभर के 3500 से ज्‍यादा नेता, दिग्गज उद्योगपत‍ियों और खिलाड़ियों की पूरी बैंक डिटेल निकाल ली है. विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने ये जानकारी प्राप्त कर ली है कि इन दिग्गजों के पास कितना पैसा है. इस बात का खुलासा होते ही देशभर के पॉल‍िट‍िश‍ियन सदमे में आ गए हैं. अब उन्हें डर है कि कहीं इसका खुलासा दुनियाभर में न हो जाए.

मन बहलाने के लिए क्‍लर्क ने किया ये काम

52 वर्षिय क्‍लर्क विन्सेन्ज़ो कोविएलो ने कहा कि वो अपने रोज के इस काम से ऊब गया था. ऐसे में अपने मन को बहलाने के लिए उसने सभी नेताओं के बैंक डिटेल के बारे में पता लगाया. उसे ये सब करने में मजा आता था. उसने बताया कि वो ये काम फरवरी 2022 से ही करते आ रहा है. अभी तक उसके पास 6,976 लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी है. वो ये देखता है कि किस नेता के बैंक में कितना पैसा है, कौन सा पैसा कहां से आया है, किधर ट्रांसफर गया है?

खुलासा होने के बाद पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने बना दिया मुद्दा

मामले का खुलासा होते ही इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इसे बड़ा मुद्दा बना द‍िया है. पीएम ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है कि वो ये सब उन्हें पद से हटाने के लिए कर रहे हैं. कोव‍िएलो सिर्फ उनका एक मोहरा है. बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के अलावा नकी बहन एर‍ियाना, पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली के सच‍िवालय कोऑर्डिनेटर और पीएम की पूर्व साथी एंड्र‍िया गिआम्ब्रूनो की बैंक डिटेल की जानकारी देखी गई है.

ये भी पढ़ें- Israel Lebanon War: गाजा की तरह ही लेबनान का हाल-बेहाल, इजराइल के हमले से 12 लाख लोग बेघर

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version