महिलाओं को जन्नत भेजने के नाम पर बरगला रहा मसूद, जैश की महिला ब्रिगेड में कर रहा भर्ती, ऑडियो में खुलासा!

Must Read

Islamabad: जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की एक ऑडियो सामने आई है. 21 मिनट की इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में अजहर कह रहा है कि उसके महिला ब्रिगेड जमात-उल-मोमिनात में शामिल होने वाली कोई भी महिला मृत्यु के बाद सीधे जन्नत जाएगी. बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए अजहर महिलाओं को जन्नत भेजने के नाम पर बरगला रहा है. अजहर के भाषण के अनुसार जमात-उल-मोमिनात में 4-5 महिलाएं शामिल हैं. जिनके रिश्तेदार भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ों में मारे गए थे.

वैश्विक जिहाद के लिए महिलाओं को कर रहा है भर्ती

दरअसल, पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद अपनी महिला ब्रिगेड जमात-उल-मोमिनात बना रहा है. इसे मौलाना मसूद अजहर ने लांच किया है. जिसके तहत वैश्विक जिहाद के लिए महिलाओं को भर्ती कर रहा है. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की ऑडियो रिकॉर्डिंग जमात-उल-मोमिनात नाम के इस नए विंग के तहत महिलाओं को आंतकी ट्रेनिंग देने, इससे जुड़ी शिक्षा देने और उन्हें तैनात करने के लिए जैश के एक विस्तृत ब्लूप्रिंट का खुलासा करती है.

दौरा-ए-तस्किया नाम की होगी ट्रेनिंग

मसूद अजहर ने यह भाषण कथित तौर पर बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में दिया गया था. ऑडियो में मसूद अजहर बोलता है कि जिस तरह पुरुष आतंकियों को 15- दिनों के दौरा-ए-तरबियत नाम की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, उसी तरह जमात-उल-मोमिनात में शामिल होने वाली महिलाओं की बहावलपुर में मरकज उस्मान ओ अली में आयोजित दौरा-ए-तस्किया नाम की ट्रेनिंग होगी.

कोई भी महिला मृत्यु के बाद सीधे जाएगी जन्नत

जैश के प्रचार का पहला चरण दौरा-ए-तरबियात युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें यह विश्वास दिलाने पर केंद्रित है कि भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में भाग लेने से उन्हें जन्नत का रास्ता मिल जाएगा. इसी तर्ज पर अजहर का कहना है कि जमात-उल-मोमिनात में शामिल होने वाली कोई भी महिला मृत्यु के बाद सीधे जन्नत जाएगी. अजहर आगे कहता है कि पहली ट्रेनिंग पूरा करने वाली महिलाएं दूसरे चरण दौरा-आयत-उल-निसा में जाएंगी, जहां उन्हें सिखाया जाएगा कि इस्लामी ग्रंथ महिलाओं को जिहाद करने का निर्देश कैसे देते हैं.

एक मुंतज़िमा (प्रबंधक) करेगा प्रत्येक शाखा का नेतृत्व

अजहर ने घोषणा की कि पाकिस्तान के प्रत्येक जिले में जमात-उल-मोमिनात की शाखाएं स्थापित की जाएंगी और प्रत्येक शाखा का नेतृत्व एक मुंतज़िमा (प्रबंधक) करेगा जो महिलाओं की भर्ती के लिए जिम्मेदार होगा. आतंकवादी ब्रिगेड में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए सख्त नियम लागू होगा. उन्हें अपने पति या निकटतम परिवार के सदस्यों को छोड़कर किसी भी अपरिचित पुरुष से फोन या मैसेंजर के माध्यम से बात नहीं करनी होगी.

सादिया अजहर को महिला ब्रिगेड का नियुक्त किया प्रमुख

अजहर ने अपनी बहन सादिया अजहर को महिला ब्रिगेड का प्रमुख नियुक्त किया है. इसके अलावा अजहर की दूसरी बहन समायरा अज़हर और आतंकवादी और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड उमर फारूक की पत्नी अफीरा फारूक भी इस ब्रिगेड का नेतृत्व कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें. भारत से ट्रेड डील को तैयार हुआ अमेरिका, पीएम मोदी की तारीफ में ट्रंप ने कही ये बात

 

Latest News

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Surya Kumar Yadav का धमाल, 150 छक्के लगाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज

IND Vs AUS: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए...

More Articles Like This