Japan: जापान में तेजी से फैल रहे फ्लू संक्रमण की चपेट में अब तक 4000 से अधिक लोग आ चुके हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सरकार ने देशव्यापी फ्लू महामारी घोषित कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर के लगभग 3,000 अस्पतालों में कुल मिलाकर 4030 फ्लू मरीजों के भर्ती होने की सूचना मिली है. ओकिनावा, टोक्यो और कागोशिमा शहर सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं.
130 से ज्यादा स्कूल, किंडरगार्टन और चाइल्डकैअर सेंटर बंद
यहां तेजी से बिगड़ते हालात के बीच संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 130 से ज्यादा स्कूल, किंडरगार्टन और चाइल्डकैअर सेंटर अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं. जापान में इन दिनों कोरोना महामारी जैसे हालात हैं, उसी तरह लॉकडाउन को भी देखा जा सकता है. हालांकि, जापान में फैल रही ये बीमारी कोई नई नहीं है. फ्लू हर साल फैलता रहता है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल इसके मामले मौसम की अपेक्षा से पांच सप्ताह पहले ही देखे जाने लगे हैं. जिसने स्वास्थ्य सेवाओं पर न सिर्फ अतिरिक्त दवाब बढ़ा दिया है, साथ ही सेहत को लेकर कई चुनौतियां भी देखी जा रही हैं.
जापान के 47 प्रान्तों में से 28 में फ्लू के मामलों में वृद्धि
22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच जापान में 4,000 से अधिक लोगों का इन्फ्लूएंजा का इलाज किया गया. 29 सितंबर से 5 अक्तूबर तक इन्फ्लूएंजा के इलाज वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई है. जापान के 47 प्रान्तों में से 28 में फ्लू के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इन मामलों को एशियाई देशों के लिए भी चुनौतीपूर्ण मान रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार वायरस के व्यवहार और प्रकृति में कई प्रकार का परिवर्तन नोटिस किया जा रहा है, जो इस तीव्र प्रकोप का प्रमुख कारण है.
अस्पताल एक बार फिर कोविड-19 संकट जैसी स्थिति का कर रहे हैं सामना
होक्काइडो के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर योको त्सुकामोटो ने जापानी मीडिया से बात करते हुए कहा, इस साल फ्लू का मौसम बहुत जल्दी शुरू हो गया है, लेकिन बदलते वैश्विक परिवेश में यह एक आम स्थिति बन सकती है. पूरे जापान के अस्पताल एक बार फिर कोविड-19 संकट जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. एहतियातन जापान जाने वाले लोगों को फिलहाल वहां जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. टोक्यो स्थित ट्रैवल एनालिस्ट एशले हार्वे ने एक स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि भले ही यहां फ्लू की स्थिति अन्य देशों में अलग हो, पर मौजूदा हालात को देखते हुए संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे स्वच्छता के उपाय बहुत मददगार हो सकते हैं.
एशियाई देशों के लोगों को जापान की स्थिति से सीख लेने की आवश्यकता
अधिकत्तर एशियाई देशों में भी इन दिनों फ्लू का असर देखा जा रहा है, वहां के लोगों को जापान की स्थिति से सीख लेने की आवश्यकता है. फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यात्रियों को मास्क पहनना, हाथ धोना और स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है. शुरुआती फ्लू प्रकोप के कारण यात्रा और पर्यटन क्षेत्र भी सतर्क हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें. क्या ट्रंप-पीएम मोदी की होगी मुलाकात? इजिप्ट के राष्ट्रपति ने भेजा गाजा शांति शिखर सम्मेलन का निमंत्रण