Junaid Qazi: डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी से डिप्टी मेयर बने भारत के लाल जुनैद, इस राज्य से है नाता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deputy Mayor Junaid Qazi: ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक भारतीय मूल के नेता अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. हाल ही में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने. उससे पहले, भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. अब एक और भारतीय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बना ली है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक युवा भारतीय मुस्लिम नेता जुनैद काजी ने अमेरिका के मार्लबोरो शहर के डिप्टी मेयर बनकर इतिहास रच दिया है. भोपाल के एक साधारण परिवार में जन्मे जुनैद काजी पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. खास बात यह है कि जुनैद काजी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हैं और इसी के जरिए उन्होंने यह अहम पद हासिल किया है. डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के टिकट पर एक भारतीय मुस्लिम का डिप्टी मेयर बनना एक बड़ी और ऐतिहासिक राजनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है.

डिप्टी मेयर जैसे अहम पद की जिम्मेदारी मिली

जुनैद काजी का राजनीतिक सफर यहीं से शुरू नहीं हुआ था. 2025 में उन्होंने मार्लबोरो सिटी काउंसिल प्रेसिडेंट का चुनाव जीता, जिससे उनकी लीडरशिप काबिलियत साबित हुई और उन्होंने लोगों का भरोसा जीता. स्थानीय मुद्दों में उनकी एक्टिव भागीदारी, पारदर्शिता और जनता के साथ सीधे बातचीत उनकी पहचान बन गई. आखिरकार उन्हें डिप्टी मेयर जैसे अहम पद की जिम्मेदारी मिली. हालांकि, जोहरान ममदानी और जुनैद काजी की राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं और वे अलग-अलग पार्टियों से हैं, लेकिन उनमें एक बात कॉमन है. दोनों युवा भारतीय मुस्लिम हैं और दोनों ने अमेरिकी राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर इतिहास रचा है.

जाने कहां रहता है जुनैद का परिवार

मालूम हो कि जुनैद काजी के वालिद मरहूम IPS खालिक अंसारी भोपाल में आम वाली मस्जिद के पास रहते थे. भोपाल में पले-बढ़े जुनैद के बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वह एक दिन अमेरिका के किसी शहर के डिप्टी मेयर बनेंगे. उनका परिवार अभी भी भोपाल में रहता है. उनके बड़े भाई अब्दुल रहमान काजी माइनिंग डिपार्टमेंट में अधिकारी हैं, दूसरे भाई करीम अंसारी भारत के सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं, जबकि छोटे भाई नवीद अंसारी ‘एमपी फोर्स’ नाम की एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. उनकी बड़ी बहन डॉ. आयशा आयुष विभाग में रजिस्टर्ड डॉक्टर हैं.

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version