लॉस एंजिल्स की तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, धमाके से मची अफरा-तफरी

Must Read

California: अमेरिका की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरियों में से एक कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के चेवरॉन की एल सेगुंडो रिफाइनरी में जबरदस्त धमाके के बाद भीषण आग लग गई. गुरुवार की रात अचानक आसमान लाल हो उठा. आस-पास इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के घायल होने या लोगों को निकालने की कोई खबर नहीं मिली है.

धमाके की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंची

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिफाइनरी परिसर में तेज धमाके की आवाज आई और कुछ ही देर में चारों ओर आग की लपटें फैल गईं. धमाके की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. आग इतनी बड़ी थी कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर आग की कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो गई हैं. इन वीडियो में नारंगी रंग की तेज लपटें रात के आसमान को चीरती हुई ऊपर उठती दिख रही हैं. रिफाइनरी से घना धुआं उठ रहा है और पूरा इलाका धुएं की परत से ढक गया है.

आग लगने की वजह या धमाके के कारणों का नहीं चल सका पता

लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में बिजली जैसी चमक दिखी. चेवरॉन की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, आग लगने की वजह या धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जांच शुरू कर दी गई है. आग के बाद रिफाइनरी परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. राहत दल लगातार आग बुझाने में जुटे हैं. प्रशासन ने आसपास के लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

अमेरिका ने कई बार अपनी रिफाइनरियों को जलते हुए देखा

मोरो-शेपर्ड के मुताबिक, अमेरिका ने कई बार अपनी रिफाइनरियों को जलते हुए देखा है, लेकिन 16 अप्रैल 1947 का दिन उस इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. टेक्सास सिटी के बंदरगाह पर फ्रांसीसी झंडे वाला जहाज SS ग्रैंडकैम्प खड़ा था. इसमें गोला-बारूद और अमोनियम नाइट्रेट उर्वरक लदा था. थोड़ी सी चिंगारी लगी और फिर जो हुआ उसने शहर का नक्शा बदल दिया.

इसे भी पढ़ें. अमेरिका, यूरोप के बाद भारत में भी डायबिटीज की इस दवा को मिली मंजूरी, वजन कम करने में भी असरदार!

Latest News

उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगेंगे लोग, बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

Baba Vanga: अपने भविष्‍य के बारे में जानने की तो सभी को इच्‍छा होती है, लेकिन इसी बीच आपसे...

More Articles Like This