PM के इस्तीफे के बाद पार्टी में कलह, अब मैक्रों भी छोड़ सकते हैं राष्ट्रपति का पद!

France: फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. सेबेस्टियन लेकोर्नू ने फ्रांस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. वहीं लोकोर्नू के अचानक से इस्तीफा देने के बाद आंतरिक कलह देखने को मिल रहा है. अब राष्ट्रपति मैक्रों भी पद छोड़ सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के लोग ही उन पर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. मैक्रों को लेकर उनकी ही पार्टी में नाराजगी देखने को मिल रही है.

राष्ट्रपति के पास संसद को भंग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं

इमैनुएल मैक्रों साल 2017 से फ्रांस के राष्ट्रपति बने हुए हैं. राष्ट्रपति मैक्रों ने लेकोर्नू को एक स्थायी गठबंधन सरकार के लिए समझौता करने के लिए बुधवार शाम तक का समय दिया है. अगर लेकोर्नू समझौते को लेकर फैसला नहीं लेते हैं तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति के पास संसद को भंग करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा. वहीं सदन में अधिक व्यावहारिक व्यवस्था बनाने की उम्मीद में जल्द ही चुनाव कराना होगा.

सरकार गठन के कुछ ही घंटों बाद दे दिया अपना इस्तीफा

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने पहले घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार सुबह सरकार गठन के कुछ ही घंटों बाद अपना इस्तीफा दे दिया. 27 दिनों के कार्यकाल के बाद लेकोर्नू के इस्तीफे ने उन्हें हाल के फ्रांसीसी इतिहास में सबसे कम समय तक पद पर रहने वाला प्रधानमंत्री बना दिया है.  बताया जा रहा है कि मैक्रों ने मंगलवार शाम संसद के ऊपरी और निचले दोनों सदनों के अध्यक्षों के साथ बातचीत की. दोनों सदनों के अध्यक्षों के साथ मैक्रों ने अलग-अलग बैठक की.

राष्ट्रपति मैक्रों को दोनों अध्यक्षों से लेनी होगी परामर्श

अगर फ्रांस में चुनाव की योजना होती है तो राष्ट्रपति मैक्रों को दोनों अध्यक्षों से परामर्श लेनी होगी. लेकोर्नू समेत 5 प्रधानमंत्रियों ने दो साल में अपने पद से इस्तीफा दिया है. अब मैक्रों को लेकर उनकी ही पार्टी में नाराजगी बढ़ रही है. दक्षिणपंथी रैसम्बलमेंट नेशनल (आरएन) के अध्यक्ष जॉर्डन बार्डेला ने तुरंत ही शीघ्र चुनावों का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि चुनावों और नेशनल असेंबली को भंग किए बिना स्थिरता नहीं आ सकती.

मैक्रों को पद से हटाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की मांग

वामपंथी ला फ्रांस इनसोमिसे (एलएफआई) पार्टी के नेता जीन-ल्यूक मेलेंचन ने मैक्रों को पद से हटाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की मांग की है. एलएफआई की एक प्रमुख सदस्य मथिल्डे पैनोट ने लेकोर्नू के इस्तीफे के बाद मैक्रों के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने X पोस्ट में कहा कि उलटी गिनती शुरू हो गई है. मैक्रों को जाना ही होगा.

इसे भी पढ़ें. PM मोदी ने कांग्रेस को घेराः कहा- ‘आज का भारत दमदार जवाब देता है, कांग्रेस बताए किसके दबाव में कार्रवाई नहीं की’

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version