दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: दक्षिण कोरिया से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण कोरिया में एक बैटरी संयंत्र में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसमें 20 लोगों की जलने से मौत हो गई है. इस घटना के कारण आस पास के इलाके में हाहाकार मच गया है. इस खबर की जानकारी समाचार एजेंसी योनहाप ने दी है. जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया में एक लीथियम बैटरी संयंत्र में यह आग लगी थी.

भयानक आग में 20 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये आग काफी भयानक थी, इस आग की लपटें काफी उपर तक उठते नजर आईं. आग लगने के तुरंत बाद उस पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. वहीं, रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. रेस्क्यू के दौरान 20 लोग लापता हो गए थे. बाद में इन सभी का शव बरामद हुआ.

आंतरिक मंत्रालय ने क्या दी जानकारी

आपको बता दें कि इस आगजनी की घटना को लेकर दक्षिण कोरिया के आंतरिक मंत्रालय ने भी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार आग सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास लगी. घटना राजधानी सियोल के दक्षिण ह्वासोंग में लीथियम की बैटरी फैक्ट्री में हुई है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने के दौरान 70 लोग फैक्ट्री में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: इजराइल ने किया हिजबुल्ला के सर्वनाश का ऐलान, तालिबान की एंट्री से भीषण युद्ध की आशंका

Latest News

LoC: पाकिस्तानी सेना ने LoC पर 40 मिनट तक चलाई गोलियां, भारतीय जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब

श्रीनगरः शनिवार की रात पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर (कुपवाड़ा) में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version