अमेरिका की फर्स्ट लेडी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मेलानिया’ रिलीज, ट्रंप बोले- व्हाइट हाउस के आज का इतिहास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Melania Trump Documentary: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मेलानिया’ रिलीज हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ व्हाइट हाउस में फर्स्ट लेडी की वापसी को इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है.

डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर गुरुवार को वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में किया गया. ट्रंप ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रेसिडेंसी के अंदर की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बताया.

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान दिखाई गई थी झलकियां

बता दें कि ट्रंप ने जनवरी 2025 में बतौर राष्ट्रपति शपथ ग्रहण किया था. डॉक्यूमेंट्री में ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह से पहले के 20 दिनों के दौरान मेलानिया के व्यवसायिक और निजी जीवन की झलकियों को दिखाया गया है.

देश में हमें इसकी जरूरत: ट्रंप

मेलॉनिया डॉक्यूमेंट्री को लेकर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही पहली बार डॉक्यूमेंट्री देखी थी. उन्‍होने बताया कि “मैंने इसे दो रात पहले पहली बार देखा. मुझे यह बहुत पसंद आई. मुझे लगा कि यह सच में बहुत बढ़िया है.” अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने डॉक्यूमेंट्री को देखने में शानदार और भावुक कर देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि “यह सच में अच्छी है. ग्लैमरस. बहुत ग्लैमरस है. हमें कुछ ग्लैमर की जरूरत है. देश में हमें इसकी जरूरत है.”

उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री व्हाइट हाउस में जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाती है, जो आम लोगों को बहुत कम दिखते हैं. मुझे लगता है कि यह एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट्री है. यह व्हाइट हाउस में हमारी जिंदगी दिखाती है. यह असल में एक बड़ी बात है.

ट्रंप ने फिल्‍म को बताया अपनी बच्‍ची

वहीं, प्रोजेक्ट में उनके शामिल होने को लेकर किए गए सवाल पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनका कोई क्रिएटिव रोल नहीं था. उन्होंने कहा, “यह मेरी पत्नी के साथ किया गया था. मेलानिया ने इस कोशिश का नेतृत्व किया और फिल्म को अपनी बच्ची बताया. उन्होंने सच में इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोड्यूस किया और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. यह बहुत जरूरी काम है.”

डॉक्‍यूमेंट्री के जरिए मिली अच्‍छी समझ

ट्रंप ने कहा कि “आज रात फर्स्ट लेडी के बारे में है. मेलानिया एक बहुत गंभीर इंसान, बहुत शानदार और बहुत असरदार हैं. वह ऐसी इंसान हैं जिन पर मैं भरोसा करता हूं.” वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि देखने वालों को डॉक्यूमेंट्री के जरिए मेलानिया ट्रंप के बारे में और अच्छी समझ मिलेगी. “मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि वह स्मार्ट हैं, लेकिन शायद, उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो सिर्फ स्मार्ट शब्द से कहीं ऊपर हो. फिल्म उनके प्रभाव को दिखाती है.”

वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ने कहा कि “वे बहुत सारी भावना, फैशन, दुख, उदासी, सेलिब्रेशन, प्यार देखेंगे.” डॉक्यूमेंट्री में फर्स्ट लेडी की भूमिका में उनके वापस आने के दिनों को दिखाया गया है, जिसमें शपथग्रहण समारोह से जुड़ी तैयारियां और व्हाइट हाउस में जाने के सफर को दिखाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसमें शपथग्रहण की प्लानिंग, बिजनेस और फिलैंथ्रॉपी को मैनेज करने, परिवार की देखभाल करने और ईस्ट विंग को बनाने पर उनके काम को दिखाया गया है. इसमें सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मीटिंग और ऐसे स्टाफ को हायर करने की प्रक्रिया को भी दिखाया गया है जो अमेरिकी लोगों के लिए काम करते हैं.

इसे भी पढें:-दिल्‍ली में बारिश के आसार! उत्तर भारत से महाराष्ट्र तक का बदलेगा तापमान, जानें आज के मौसम का हाल

Latest News

विजयनगर: शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, की मां-बाप और बहन की हत्या, शवों को घर में दफनाया

विजयनगर: कर्नाटक से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां विजयनगर में एक शख्स ने अपने माता-पिता और बहन की...

More Articles Like This

Exit mobile version