US की फर्स्ट लेडी को अमेरिका से निकाले जाने की मांग, डोनाल्‍ड ट्रंप की नई नागरिकता स्कीम में फंसी मेलानिया ट्रंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Melania Trump: अमेरिका में इन दिनों फस्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप को देश निकालने की मांग उठ रही है. दरअसल, अमेरिका के एक समाजिक अधिकार संगठन मूव ऑन ने मेलेनिया ट्रंप को लेकर एक सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया है और इसी अभियान के तहत मेलेनियां को देश से निकालने की मांग की जा रही है.

बता दें कि संगठन का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप के विदेश मूल के लोगों की नागरिकता खत्म करने की योजना में सबसे पहले मेलानिया ट्रंप की नागरिकता खत्म होनी चाहिए. ध्‍यान देने की बात ये है कि इस कैंपेन पर अब तक हजारों लोगों का समर्थन मिल चुका है.

अपनी पत्नी को नजरअंदाज न करें ट्रंप

ट्रंप के इस योजना के आलोचकों का कहना है कि यदि वो (अमेरिकी राष्‍ट्रपति) आव्रजन नियमों का लाभ उठाने के लिए प्राकृतिक नागरिकों की जांच करना और उन्हें निर्वासित करना चाहते हैं, तो इस मामले में उन्हें अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को भी अंदेखा नहीं करना चाहिए.

कहां की रहने वाली है मेलानिया ट्रंप?

रिपोर्ट के मुताबिक, मेलानिया का जन्म पूर्व यूगोस्लाविया (अब स्लोवेनिया) में हुआ था और 2006 में वह अमेरिकी नागरिक बन गईं. मेलानिया पहली अमेरिकी प्रथम महिला हैं, जो प्राकृतिक नागरिक हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रथम महिला ने अपने माता-पिता, जो वर्तमान स्लोवेनिया से थे, को ग्रीन कार्ड और फिर नागरिकता के लिए प्रायोजित किया, क्योंकि उन्होंने खुद नागरिकता हासिल कर ली थी.

मेलानिया ट्रंप की आव्रजन उठा सवाल

हालांकि यह याचिका मूल रूप से पांच महीने पहले बनाई गई थी, लेकिन आयरलैंड के एक अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इसने नए सिरे से गति पकड़ी है. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले इस पर 100 हस्ताक्षर थे, लेकिन जब यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई, तब तक यह बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई थी. बता दें कि इस याचिका में मेलानिया ट्रंप की आव्रजन स्थिति पर सवाल उठाने के साथ ही ट्रंप की आव्रजन नीति की आलोचना भी की गई थी.

इसे भी पढें:-अमेरिकी राजनीति में बड़े बदलाव की तैयारी, मस्‍क के थर्ड पार्टी की होगी एंट्री!

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This

Exit mobile version