मेक्सिको में कार्टेल के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हिंसा, अबतक 53 की मौत और 51 लोग लापता; जानिए क्या है मामला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Clash: मेक्सिको के पश्चिमी सिनालोआ राज्य में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई कार्टेल के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प में अब तक करीब 53 लोग मारे जा चुके है, जबकि 51 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारियों ने बताया कि सिनाओला में इस हिंसा की शुरुआत 9 सितंबर से हुई है, जिसके थमने को अभी दूर दूर तक कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है.

हालांकि सिनालोआ कार्टेल और उसके विरोधी गिरोह के बीच संघर्ष की शुरुआत जुलाई के महीने में ही उस वक्‍त से हो गई थी, जब प्रसिद्ध तस्कर और उन समूहों में से एक के नेता, इस्माइल एल मेयो ज़ाम्बाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था.

पूरी तरह से बंद हुए स्कूल

दरअसल, 74 वर्षीय जाम्बाडा ने आरोप लगाया है कि कार्टेल के दूसरे गुट लॉस चैपिटोस के एक वरिष्ठ सदस्य ने उनका अपहरण कर लिया और फिर उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका ले गया. वहीं, 9 सितंबर को लड़ाई शुरू होने के दौरान हुई गोलीबारी ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से कर दिया है, एक ओर जहां स्कूलों को बंद करना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर रेस्तरां और दुकानें भी जल्‍दी ही बंद हो जा रही है.

40 से अधिक लोग गिरफ्तार

इसी बीच शुक्रवार को सिनालोआ के गवर्नर रूबेन रोचा मोया ने हाल ही में 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मेक्सिको की सेना हिंसा को शांत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लॉस चैपिटोस के नेता और जेल में बंद पूर्व सिनालोआ सरगना जोआक्विन “एल चैपो” गुज़मैन के बेटे इवान आर्किवाल्डो गुज़मैन के कथित सुरक्षा प्रमुख को गिरफ्तार किया.

मेक्सिको ने अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा

वहीं, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अस्थिरता के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने गुजमैन के साथ बातचीत की थी, लेकिन मेक्सिको में अमेरिकी राजदूत केन सालाजार ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी जाम्बाडा को अमेरिकी धरती पर पाकर आश्चर्यचकित थे.

ये भी पढ़ें:-India: यूरोपीय संघ के इस्पात टैरिफ पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की तैयारी में भारत

 

Latest News

भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, 25,750 लेवल से नीचे निफ्टी कर रहा कारोबार

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सपाट खुला. सुबह करीब 9 बजकर 34...

More Articles Like This

Exit mobile version