टेक सेक्‍टर में बड़ा बदलाव: माइक्रोसॉफ्ट ने एक झटके में 9,100 कर्मचारियों को किया नौकरी से बेदखल, क्‍या होगा भारत पर इसका असर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Microsoft: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी छटनी को अंजाम दिया. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वैश्विक कार्यबल में बड़ी कटौती करते हुए ही एक झटके में ही 9,100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. अमेज़न, गूगल, मेटा जैसे दिग्गज कंपनियों के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट की यह बड़ी छंटनी इस बात की पुष्टि करती है कि टेक सेक्टर एक गहरे बदलाव के दौर से गुजर रहा है.

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम कंपनी की लागत में कटौती, आय में गिरावट और वैश्विक मंदी से निपटने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है. दरअसल, तेजी से बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था, बढ़ती ब्याज दरें, और घटती मांग ने पूरी टेक इंडस्ट्री पर गहरा असर डाला है.

2.28 लाख कर्मचारियों में से हुआ छंटनी का चयन

रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के कुल 2.28 लाख कर्मचारियों में से यह कटौती अलग-अलग विभागों और भौगोलिक क्षेत्रों में की गई है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह फैसला “बिजनेस रीअलाइनमेंट” और “आर्थिक अनिश्चितता” को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पहले भी हो चुकी है छंटनी

वहीं, इससे पहले मई और जून 2025 में दो चरणों में करीब 6,000 कर्मचारियों को निकाला गया था. यानी कुल मिलाकर तीन महीनों में 15,000 से अधिक लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है. फिलहाल कंपनी ने भारत में प्रभावित कर्मचारियों की संख्या का स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले का भारत में भी काफी असर होने की संभावना है, खासकर टेक सपोर्ट, क्लाउड और रिसर्च डिवीजनों में.

इसे भी पढें:-“Make In India” अभियान में रोड़ा बन रहा चीन, कई भारतीय फैक्ट्रियों से वापस बुलाए अपने इंजीनियर्स, क्‍या होगा भारत पर इसका असर?

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This

Exit mobile version