चीन ने ट्रंप की उड़ाई नींद! F-35 को टक्कर देने के लिए तैयार किया J-20A ‘माइटी ड्रैगन’, एक साथ कई हथियार रखने में है सक्षम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mighty Dragon: चीन ने सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका को एक बार फिर टेंशन में डाल दिया है. दरअसल, चीन ने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है. इसे चीन का घातक ‘माइटी ड्रैगन’ भी कहा जा रहा है, जो चीन की एयर फोर्स की ताकत को और ज्यादा बढ़ा देगा.

चीन ने अपने J-20A फाइटर जेट में दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगाए हैं, ये दोनों काफी पावरफुल हैं. ये अमेरिका के F-22 और F-35 फाइटर जेट्स के इंजन से काफी अलग और ज्यादा ताकतवर हैं. चीन ने इस फाइटर जेट को लंबे मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार किया है.

ईंधन बचत के साथ लंबी दूरी का लक्ष्‍य साधने में सक्षम

दरअसल, चीन ने अपने J-20 को अपग्रेड करके J-20A को तैयार किया है. यह ईंधन की बचत के साथ-साथ लंबी दूरी के मिशन को बिना किसी दिक्कत के अंजाम दे सकता है. यह रडार से भी बचने में सक्षम है. इसका फ्रंट प्रोफाइल रडार क्रॉस-सेक्शन वाला है, जिसकी वजह से इसे सामने से पकड़ना बेहद मुश्किल है.

बे बंद रहते हुए भी फायर करने में सक्षम

इतना ही नहीं, J-20A के पास भारी मात्रा में हथियार रखने की क्षमता है. खास बात ये है कि J-20A फाइटर जेट अलग-अलग तरह की मिसाइलें भी साथ लेकर मार कर सकता है. इसमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें जैसे PL-15 और PL-21 रखी जा सकती हैं. J-20A की साइड बे में कम रेंज की मिसाइलें रख सकते हैं. यह बे बंद रहते हुए भी फायर करने में सक्षम है.

एयर-रिफ्यूलिंग का भी विकल्प

J-20A लगभग 12,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता के साथ आता है. इसकी कॉम्बैट रेंज करीब 2,000 किलोमीटर है. बता दें कि यह एयर-टू-एयर और स्ट्राइक मिशन दोनों में सक्षम है. इतना ही नहीं J-20A की एयर-रिफ्यूलिंग की जा सकती है. लिहाजा यह और ज्यादा देर तक युद्ध लड़ सकता है. इसमें और भी कई एडवांस फीचर्स हैं, जो कि इसे अमेरिका के F-22 और F-35 के मुकाबले ज्यादा ताकतवर बनाते हैं.

इसे भी पढें:-इमैनुएल मैक्रों को बड़ा झटका, फ्रांस के प्रधानमंत्री ने एक महीने के अंदर ही दिया इस्तीफा

More Articles Like This

Exit mobile version