कनाडा में पंजाब के छात्र की सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे के गम से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो पंजाब के मोहाली जिले के लालड़ू मंडी का निवासी बताया गया है. जिसकी पहचान 22 साल के छात्र अरमान चौहान के तौर पर की गई. अरमान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था. पीडित परिवार ने घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करने की मांग की है. मृतक के शव को भारत लाने के लिए परिवार के सदस्यों को आर्थिक और प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मामले की जांच कर रही है ओंटारियो प्रोविंशियल पुलिस

इस संबंध में रिश्तेदार और समाजसेवी संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही हैं. यह घटना 5 जनवरी को ओंटारियो के हाईवे-401 पर क्रेमेह टाउनशिप के पास हुई. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, जिस कारण ओंटारियो प्रोविंशियल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अरमान अपने एक दोस्त के साथ मॉन्ट्रियल से टोरंटो की ओर जा रहा था. हालांकि दुर्घटना के समय अरमान पैदल ही चल रहा था.

पुलिस को मीडियन के पास खड़ी मिली एक कार

यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह बिजी हाईवे पर पैदल किन परिस्थितियों में पहुंचा. जांच एजेंसियां इस बिंदु को लेकर असमंजस में हैं. ओंटारियो प्रोविंशियल पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे की पश्चिमी लेन में एक कार ने एक पैदल यात्री को टक्कर मारी है. मौके पर पहुंची पुलिस को मीडियन के पास एक कार खड़ी मिली. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अरमान की मौत उसी कार की टक्कर के कारण हुई या किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से. पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों और डैशकैम फुटेज के जरिए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

इलाकों में शोक की लहर

हादसे के बाद आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मदद पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उस समय तक अरमान की मौत हो चुकी थी. इस घटना की खबर मिलते ही लालड़ू मंडी और आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. अरमान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था. परिवार ने घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करने की मांग की है.

आर्थिक और प्रशासनिक मुश्किलों का सामना

मृतक के शव को भारत लाने के लिए परिवार के सदस्यों को आर्थिक और प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. OPP ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और डैशकैम फुटेज वालों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें. भारत का 5th जेनरेशन फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, इन देशों की कैटेगरी में होगा शामिल

Latest News

जिसका जीवन दिव्य होता है, वही मृत्यु के पश्चात बनता है देवता: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, आप अपनी सभी इंद्रियों को प्रेम से समझाकर विषय...

More Articles Like This

Exit mobile version