Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terrorist Attack: मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 25 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
एमडब्ल्यूएल के महासचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुस्लिम वर्ल्ड लीग पूरे इस्लामी जगत की तरफ से हमले की निंदा करता है. बयान में कहा है कि हम हिंसा और आतंकवाद को उसके सभी रूपों और औचित्यों में खारिज और निंदा करते हैं और इसे किसी भी धर्म या संस्कृति से जोड़ने के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं. हम इस जघन्य अपराध के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
एमडब्ल्यूएल के महासचिव ने भारत के महामहिम प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के समापन पर जारी संयुक्त बयान की विषय-वस्तु, विशेष रूप से इस भयानक हमले के संदर्भ पर भी ध्यान दिया. बयान में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की गई और उन्हें किसी भी जाति, धर्म या संस्कृति से जोड़ने के किसी भी प्रयास को खारिज कर दिया गया.