Nelson Mandela Motivational Quotes : नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के महान नेता और अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख सदस्य थे. जानकारी के मुताबिक, वे दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय भेदभाव के साथ रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक माने जाते हैं. उनका जीवन और कार्य दक्षिण अफ्रीका के साथ पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका के एक छोटे से गांव, मवेजो में हुआ था. इसके साथ ही उनका असली नाम “रोलिहलाहला मंडेला” था, बता दें कि ‘नेल्सन’ नाम उन्हें स्कूल में एक टीचर ने दिया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडेला ने अपनी शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के विश्वविद्यालयों में प्राप्त की, इसके साथ ही उन्होंने जोहान्सबर्ग में कानून की पढ़ाई की और इसके बाद वे जोहान्सबर्ग में एक वकील बने और अपनी प्रैक्टिस शुरू की. बता दें कि काफी सय पहले लगभग 1948 में दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति लागू की गई, जिसमें श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच भेदभाव किया जाता था. ऐसे में उन्होंने रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई और साथ ही अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (ANC) से जुड़कर इसके खिलाफ संघर्ष शुरू किया.
जानकारी के मतुाबिक, 1964 में उन्हें ‘राजद्रोह’ और ‘सशस्त्र संघर्ष’ के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हो गई. इस दौरान वे कुल 27 साल तक जेल में रहे और यह समय उनके जीवन के लिए सबसे कठिन दौर था, फिर भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और अपने संघर्ष को जारी रखा. बता दें कि उनके कड़े विरोध के बाद रंगभेद नीति का अंत हुआ और मंडेला को जेल से रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही वे 1994 में पहली बार रंगभेद विरोधी चुनाव हुए, जिसमें
Nelson Mandela Motivational Inspirational Quotes
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं.
जब किसी व्यक्ति को वह जीवन जीने के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है जिसमें वह विश्वास करता है, तो उसके पास अपराधी बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है.
दृढ़ता, जिद्द और विश्वास से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं.
यह वह समय नहीं है कि पीछे हटें। अब वह समय है जो हमने शुरू किया था उसके लिए आगे बढ़ाने का.
मैंने सीखा कि साहस डर की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि उस पर विजय है। बहादुर आदमी वह नहीं है जिसे डर नहीं लगता, बल्कि वह है जो डर पर विजय पा लेता है.
एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा एक जबरदस्त संयोजन होता है. लेकिन जब आप उसमें एक साक्षर जीभ या कलम जोड़ते हैं, तो आपके पास कुछ बहुत खास होता है.
यह हमेशा असंभव सा लगता है जब तक कि पूरा न हो जाय.
कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की त्वचा के रंग, उसकी पृष्ठभूमि या उसके धर्म के कारण उससे नफरत करते हुए पैदा नहीं होता है. लोगों को नफरत करना सिखाया जाता है, और अगर वे नफरत करना सीख सकते हैं, तो उन्हें प्यार करना भी सिखाया जा सकता है, क्योंकि प्यार इसके विपरीत की तुलना में मानव हृदय में अधिक स्वाभाविक रूप से आता है.
जैसे हम अपनी रोशनी को चमकने देते हैं, हम अनजाने में अन्य लोगों को भी ऐसा करने की अनुमति दे देते हैं.
मुसीबतें किसी को तोड़ती हैं तो किसी को मजबूत भी बनाती हैं. कोई भी कुल्हाड़ी इतनी तेज नहीं होती कि वो लगातार प्रयास करने वाले के हौसले को तोड़ सके.
पैसों से सफलता नहीं मिलती. पैसे कमाने की स्वतंत्रता से सफलता मिलती है.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच विफल हुई शांति वार्ता, वजह बना अमेरिका

