देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अग्रीम मोर्चे पर रहेगी सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल: पीएम ओली

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को पार्टी की युवा शाखा, राष्ट्रीय युवा संघ के 10वें राष्ट्रीय आम सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल नागरिकों के अधिकारों और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहेगी. बता दें कि पीएम केपी शर्मा ओली सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के अध्यक्ष भी हैं.

पीएम ओली ने लोगों से किया ये आग्रह

केपी शर्मा ओली ने लोगों से आग्रह किया कि वो राजशाही की पुनः स्थापना का सपना न देखें क्योंकि उस व्यवस्था को नेपाली लोग पहले ही समाप्त कर चुके हैं.  इस दौरान उन्होंने राजतंत्रवादियों से आह्वान किया कि वे “जब तक हम, राजतंत्र के खिलाफ लड़ने वाले लोग, जीवित हैं, तब तक यह स्वप्न न देखें.”  इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी पार्टी की युवा शाखा से ऐसे अवांछित प्रयासों को रोकने के लिए तैयारी के साथ आगे आने का आह्वान किया.

इसे भी पढें:-दशकों से गृह युद्ध की मार झेल रहे सीरिया पर अमेरिका मेहरबान, डोनाल्‍ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

Latest News

ट्रंप घर में भी सुरक्षित नहीं, ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दी धमकी, कहा- ‘धूप सेंक रहे होंगे तो…’

Iran-America Tension : ईरान-अमेरिका के बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ा बयान सामने आया है. ऐसे में ईरान...

More Articles Like This

Exit mobile version