बिहार बॉर्डर तक पहुंचे नेपाल के प्रदर्शनकारी, सुरक्षाकर्मियों से भी उलझे

Nepal Protest News : वर्तमान में नेपाल में प्रदर्शन के चलते पुलिस मुख्यालय की तरफ से बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. ऐसे में बगहा समेत सभी सीमावर्ती कई जिलों को चौबीस घंटे कड़ी निगरानी और सतर्कता बरतने को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी बॉर्डर तक पहुंच गए और जमकर बवाल किया.

बता दें कि नेपाल में हालात बिगड़ने पर एसएसबी के आईजी से बिहार के अधिकारियों ने बातचीत की है. इस दौरान सुरक्षो को लेकर सभी तरह की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और सीसीटीवी से भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के टूरिस्ट के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, सीमा के आसपास रहने वाले लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर भारत और नेपाल आ-जा सकते हैं.

पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी

ऐसे में सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान जब वे भारत की सीमा की ओर आने की कोशिश करते हैं, तो सुरक्षाकर्मी उन्हें वापस नेपाल की सीमा में लौटने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली.

कई जेलों से कैदी हुए फरार

इसी कड़ी खबर सामने आयी है कि नेपाल की कई जेलों से कैदी फरार हो गए हैं. ऐसे में लगातार कैदियों को पकड़ने और जेल में डालने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि करीब 5 कैदी जेल से फरार होने के बाद भारत बॉर्डर पर आ गए थे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

नेपाल के नेताओं के आवास पर हमला  

जानकारी देते हुए बता दें कि नेपाल में दूसरे दिन के प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन सुरक्षाकर्मी अभी भी प्रदर्शन को रोकने में असफल रहे. इतना ही नही बल्कि सभी प्रदर्शनकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं के आवास पर हमला भी किया.

इसे भी पढ़ें :- नेपाल के बाद अब फ्रांस में मचा बवाल, सड़को पर उतरे लोग, जानें वजह?

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version