Kathmandu: नेपाल सरकार ने वाट्सएप, फेसबुक समेत 26 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे युवाओं में आक्रोश है. उन्हें विशेष परेशानी हो रही है. बात करने के साथ- साथ अन्य गतिविधियां भी बंद हो गई हैं. पूरी तरह से गैर राजनीतिक आंदोलन में युवाओं ने इसके सोमवार की सुबह से जगह- जगह प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे सामाजिक संचार बंद करने के सरकार के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
इन सोशल मीडिया के माध्यम से बात करना सस्ता था…
विरोध प्रदर्शन में छात्र, युवा एवं समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि उनके संबंध भारत में भी हैं. इन सोशल मीडिया के माध्यम से बात करना सस्ता था. अभी वर्तमान में भारत से नेपाल मोबाइल से बात करने के लिए एक मिनट में 12 रुपये (भारतीय रुपये व नेपाल से भारत बात करने पर 7 रुपये) (नेपाली रुपये भारतीय करीब साढ़े चार रुपये) लगता है।
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लिया
दरअसल, सात दिनों की समय सीमा में कंपनियों के रजिस्ट्रेशन न कराने के बाद सरकार ने इन 26 बड़े प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल सरकार की तरफ से यह फैसला तब लिया गया है जब सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियां सात दिन की तय समय सीमा में सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाईं.
विदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अनिवार्य रूप से रजिस्टर कराया जाए
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट केस (Case No. 080-8-0012) में सरकार को आदेश दिया था कि देश में चल रहे सभी घरेलू और विदेशी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अनिवार्य रूप से रजिस्टर कराया जाए और उनकी निगरानी भी की जाए. नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्रालय ने 2082.05.12 (नेपाली कैलेंडर के अनुसार) को एक पब्लिक नोटिस जारी कर सोशल मीडिया कंपनियों को सात दिन का समय दिया था.
नियुक्त करना था लोकल कॉन्टैक्ट पर्सन और कंप्लायंस ऑफिसर
इस दौरान कंपनियों को मंत्रालय में रजिस्टर होना था. उन्हें एक लोकल कॉन्टैक्ट पर्सन और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त करना था और लोकल शिकायतों को संभालने के लिए मैकेनिज्म बनाना था. लेकिन, तय समय में कंपनियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को आदेश दिया गया कि ऐसे सभी प्लेटफॉर्म को नेपाल में ब्लॉक कर दिया जाए. हालांकि अगर कोई कंपनी नियमों के अनुसार रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेती है तो उसकी सेवाएं तुरंत बहाल कर दी जाएंगी.
कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब भी चालू
ब्लॉक किए गए प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), रेडिट, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, लाइन, इमो, जालो, सोल, हम्रो पात्रो, मी वीडियो, मी विके3. एप शामिल हैं. फिलहाल, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद अब भी चालू हैं जिनमें टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक, निम्बज टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी आदि.
इसे भी पढ़ें. टैरिफ को लेकर ट्रंप के वित्त मंत्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत को पैसा लौटाएगा अमेरिका?