दिल्ली में एक करोड़ से अधिक की चरस संग नेपाली नागरिक गिरफ्तार, जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने की लालच में बन गया तस्कर

New Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 46 वर्षीय नेपाली नागरिक महेश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 10.970 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी महेश ने स्वीकार किया कि वह जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में इस अवैध नशा तस्करी के धंधे में शामिल हुआ.

कानूनी परिणामों को जानते हुए भी इस अपराध में संलिप्त रहा

उसने बताया कि उच्च गुणवत्ता की चरस की सप्लाई में भारी मुनाफा होने के कारण वह कानूनी परिणामों को जानते हुए भी इस अपराध में संलिप्त रहा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नेपाल से दिल्ली तक अवैध मादक पदार्थों की खेप लाने और सप्लाई करने में नियमित रूप से शामिल था. दिल्ली पुलिस के दक्षिण-पूर्व जिला स्पेशल स्टाफ को 1 जनवरी को एएसआई अनिल के माध्यम से एक पुख्ता सूचना मिली थी कि थाना अमर कॉलोनी क्षेत्र में एक नशा तस्कर की लगातार आवाजाही हो रही है जो उच्च गुणवत्ता की चरस की सप्लाई में शामिल है.

कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम में इंस्पेक्टर शुभम चौधरी, एसआई मुनेश, एसआई विनोद, एसआई राजवीर, एसआई राजेंद्र, एएसआई अनिल, हेड कांस्टेबल प्रेम, विवेक, दिनेश, प्रवेश, हेड कांस्टेबल संगीता और कांस्टेबल सतवीर, प्रदीप, चोटूराम व मोहित शामिल थे. पूरी  टीम ने इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर (इंचार्ज, स्पेशल स्टाफ एसईडी) के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस हरि सिंह  की कड़ी निगरानी में ऑपरेशन को अंजाम दिया.

इलाके में रणनीतिक रूप से बिछाया जाल

पुलिस टीम ने थाना अमर कॉलोनी इलाके में रणनीतिक रूप से जाल बिछाया. शाम करीब 6:50 बजे मुखबिर के इशारे पर संदिग्ध महेश को रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद बैग से पॉलीथिन में रखी 10.970 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की चरस बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ थाना अमर कॉलोनीए दक्षिण-पूर्व जिला में मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें. वेनेजुएला में हालात को लेकर भारत ने जताई चिंता, बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की अपील की

 

Latest News

ऑटो कंपोनेंट से ट्रैक्टर तक भारत की मजबूत छलांग, वाहन निर्यात में बड़ी संभावनाएं: नीति आयोग

ऑटो कंपोनेंट, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर निर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे इस सेक्टर में...

More Articles Like This

Exit mobile version