शहर से लेकर गांव तक अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खिलाफ विरोध की तैयारी, ट्रंप के जन्मदिन पर ‘No Kings’ प्रोटेस्ट का प्‍लान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

No Kings protest : अमेरिका के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़े प्रदर्शनों की तैयारी हो रही है. स्थानीय प्रशासन की ओर से शांति बनाएं रखने के अपील के बाद भी लोग बड़ी संख्या में अपने हाथों में ‘No Kings’ के पोस्ट लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. यह स्थिति ऐसे समय में बन रही है, जबकि ट्रंप वाशिंगटन में सेना के 250वें जयंती समारोह के लिए सैन्य परेड में शामिल हुए. हालांकि इस स्थिति को देखते हुए नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.

बता दें कि ‘No Kings’ थीम को 50501 मूवमेंट ने शुरू किया था, जो लोकतंत्र का समर्थन करता है और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तथाकथित तानाशाही कार्रवाइयों के खिलाफ है. दरअसल, 50501 नाम का अर्थ है 50 राज्य, 50 प्रदर्शन और एक आंदोलन.

ट्रंप और मस्क की निंदा से हुई प्रदर्शनों की शुरुआत

इस साल की शुरुआत में हुए प्रदर्शनों में ट्रंप और अरबपति सलाहकार एलोन मस्क की निंदा की गई. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप को सत्ता से उतारने की मांग की, क्योंकि वे उनकी कार्रवाइयों की तुलना एक राजा से करते हैं, न कि एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति से. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में ‘No Kings’ मार्च और रैली की योजना बनाई गई है, लेकिन वाशिंगटन, डी.सी. में कोई आयोजन निर्धारित नहीं है, जहां ट्रंप के जन्मदिन पर सैन्य परेड होगी.

डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन पर प्रदर्शन

दरअसल, आयोजक इन विरोध प्रदर्शनों को सेना की 250वीं वर्षगांठ के उत्सव के खिलाफ करना चाहते हैं, जिसमें ट्रंप ने सैन्य परेड को शामिल किया है. इसके लिए लिए 25 मिलियन से 45 मिलियन डॉलर की लागत का अनुमान है और सेना को उम्मीद है कि यह 200,000 लोगों को आकर्षित करेगा. इस आयोजन में सैकड़ों सैन्य वाहन, विमान और हजारों सैनिक शामिल होंगे. शनिवार को (स्‍थानीय समयानुसार) डोनाल्ड ट्रंप का 79वां जन्मदिन और फ्लैग डे भी है.

खबरों के मुताबिक, आयोजकों ने देश भर में लगभग 2,000 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन निर्धारित किया हैं. जिनमें शहर के ब्लॉक से लेकर छोटे कस्बे, कोर्टहाउस की सीढ़ियों से लेकर सामुदायिक पार्क शामिल हैं. आयोजकों के अनुसार ये ट्रंप के सत्ता में आने के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. इसमें सभी 50 राज्यों और राष्ट्रमंडल में लाखों लोग सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-G Kishan Reddy Birthday: पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

More Articles Like This

Exit mobile version