नोएडा एयरपोर्ट की फ्लाइट सेफ्टी को पक्षी-जानवरों से खतरा, 10 किमी के दायरे में प्रशासन ने दिये सख्त आदेश

Noida Airport : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास भवनों के अनियमित निर्माण और पक्षियों और जानवरों की मौजूदगी फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खतरा बन सकते हैं. ऐसे में स प्रकार के खतरों से निपटने के लिए प्रशासन ने एयरपोर्ट के करीब के इलाकों में तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  इस बात पर हुई चर्चा को लेकर मीटिंग में प्रशासन के सामने पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) ने इन चुनौतियों पर गौर किया.

जिला मजिस्ट्रेट ने दिये ये निर्देश

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मीटिंग में वरिष्ठ प्रशासनिक और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी भाग लिया. इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षित एयरपोर्ट संचालन सुनिश्चित करने के लिए 10 किलोमीटर के दायरे में सफाईके साथ अवैध निर्माण के नियमन की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान फ्लाइट ऑपरेशन के लिए जोखिम का भी उल्लेख किया. बता दें कि देश में सफाई और सुरक्षा को देखते हुए वर्मा ने क्षेत्र में कचरे को फेंकने से बचने की जरूरत पर बल दिया.

जल निकासी प्रणालियों को मजबूत करने का भी दिया आदेश

इस दौरान बारिश के कारण होने वाले जलभराव को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट ने सभी जल निकासी प्रणालियों को मजबूत करने का भी आदेश दिया. इसके साथ ही अवैध निर्माण को हटाने के लिए और उनकी पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण दल के गठन को मंजूरी दी. जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) किरण जैन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) अतुल कुमार, जेवर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी और जिला प्रशासन और हवाई अड्डा परियोजना से जुड़े विभागों के अन्य अधिकारी शामिल हुए.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप ने इस देश के राष्ट्रपति की प्रशंसा की, कहा- ‘इतनी अच्छी अंग्रेजी…’, तारीफ सुनकर टिप्पणी पर क्यों भड़क उठा पूरा अफ्रीका?

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version