उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, सहमा साउथ कोरिया

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: एक बार फिर उत्‍तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. पूर्वी सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अपने खतरनाक इरादों को दिखाया है. मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि गुरुवार को उत्‍तर कोरिया ने समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइले दागीं है.

कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच गिरी मिलाइलें

उत्‍तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के इस एक्‍शन के बाद दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसे उत्तर कोरिया की राजधानी से दागी गई मिसाइलों के बारे में पता चला है, जो 360 किमी की दूरी पर कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र क्षेत्र में जाकर गिरीं.

जापान के पीएम फुमिओ किशिदा ने अधिकारियों को जहाजों एवं विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया, लेकिन फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि  किम जोंग उन ने एक दिन पहले ही परमाणु हथियार का विस्‍तार करने की कसम खाई थी. इसके अगले दिन ही बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर उन्होंने अपनी ताकत का दुश्मनों को एहसास कराया है.

साउथ कोरिया को निशाना बनाने का इरादा!

कहा जा रहा है कि किम जोंग उन के इन मिसाइलों ने जितनी दूरी तय की है उससे ऐसा मालूम होता है कि इन्हें दक्षिण कोरिया को निशाना बनाने के इरादे से बनाया गया है. साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने मिसाइल दागे जाने की कड़ी निंदा की. उन्‍होंने इसे उकसावे वाला कृत्य बताया और कहा कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें :- गन कल्चर के मामले पर एक साथ खड़े दिखे डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस, लाइसेंस को लेकर कही ये बात!

 

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version