Oman Vs Indian Rupee : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 देशों के दौरे पर गए है, जिसमें वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. बता दें कि चार दिनों की यात्रा में पीएम मोदी 17-18 दिसंबर को ओमान का दौरा करेंगे. वैसे अगर हम ओमान की बात करें तो ये एक मुस्लिम देश है, जहां की करेंसी की वैल्यू भारतीय रुपया के मुकाबले काफी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 ओमानी रियाल की कीमत 236 रुपया है. इससे स्पष्ट होता है कि ओमान में कमाई गई रकम भारत में बहुत बड़ी वैल्यू रखती है.
विशेष रूप से अगर कोई व्यक्ति ओमान में 500 OMR कमाता है और उसे भारत में बदलता है तो यह रकम करीब 1 लाख 18 हजार रुपये के बराबर होती है. यही कारण है कि ओमान में काम करने वाले भारतीय अपने परिवार को भारत में बेहतर आर्थिक सहारा दे पाते हैं.
तेल और प्राकृतिक गैस से भरपूर
जानकारी के मुताबिक, ओमानी रियाल की ताकत के पीछे कई बड़े कारण हैं. इसके साथ ही यह देश तेल और प्राकृतिक गैस से भरपूर है, जो कि उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है. इतना ही नही इस देश की अर्थव्यवस्था बाकी देशों काफी स्थिर है और विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत स्थिति में है. बता दें कि कम आबादी और मजबूत राजस्व के कारण ओमान अपनी मुद्रा को स्थिर और शक्तिशाली बनाए रखने में सफल रहा है.
अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा ताकतवर ओमानी रियाल
ऐसे में बहुत से लोगों को यह जानकर हैरानी होती है कि ओमानी रियाल की कीमत अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है. बता दें कि 1 ओमानी रियाल की कीमत 2.60 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया में कुछ ऐसी करेंसी हैं, जो डॉलर से ऊपर मानी जाती हैं और ओमानी रियाल उनमें शामिल है.
ओमान में भारतीय समुदाय का सबसे बड़ा समूह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओमान में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह माना जाता है. ऐसे में विदेश मंत्रालय का कहना है कि यहां 7 लाख 81 हजार भारतीय रह रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय न केवल ओमान की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं, बल्कि वहां के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का भी अहम हिस्सा बन चुके हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी उच्च शिक्षा के लिए ओमान का रुख कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- यूक्रेन ने रचा इतिहास, पहली बार अंडरवाटर ड्रोन से रूसी पनडुब्बी को किया तबाह

