जैश आतंकी ने कबूला…‘Operation Sindoor में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म, सभी के उड़े थे चिथड़े’!

Delhi: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कुख्यात आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया, सभी के चिथड़े उड़ गए. यह कबूलनामा जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने की है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए किए भारत की ओर से सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था.

अजहर के परिवार के हो गए थे ‘टुकड़े-टुकड़े’

इस सैन्य कार्रवाई के महीनों बाद जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने यह स्वीकार किया है कि बहावलपुर में भारत द्वारा किए गए हमलों में आतंकी समूह के शीर्ष कमांडर मसूद अजहर के परिवार के ‘टुकड़े-टुकड़े’ हो गए थे. जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी कहता है कि ‘कैसे भारतीय सशस्त्र बलों ने उनके ठिकानों में घुसकर उन पर हमले किए.’

बहावलपुर के आतंकी अड्डे पर जब भारत ने हमला किया…

वीडियो में इलियास कश्मीरी बताता है कि ‘7 मई को बहावलपुर के आतंकी अड्डे पर जब भारत ने हमला किया तो आतंकी मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों-टुकड़ों में तक्सीम हो गया, रेजा-रेजा हो गया.’ वायरल वीडियो में कश्मीरी ने उर्दू में कहा कि ‘आतंकवाद को गले लगाते हुए, हमने इस देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ाई लड़ी. सब कुछ बलिदान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अजहर के परिवार को बहावलपुर में भारतीय सुरक्षा बलों ने खत्म कर दिया.

पीछे उसे घेरे हुए थे कई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी

कश्मीरी जिस मंच से यह कबूल कर रहा था और लोगों को संबोधित कर रहा था, उस मंच पर उसके पीछे कई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी उसे घेरे हुए थे. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ हफ़्तों बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी संगठनों जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल नौ ठिकानों पर रातों रात हमले कर उसे ध्वस्त कर दिया था.

हमलों में नौ ठिकानों को बनाया गया था निशाना

उसी में बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना भी शामिल था. पाकिस्तान ने बाद में स्वीकार किया था कि हमलों में बहावलपुर, कोटली और मुरीदके के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया था. ये सभी आतंकी ठिकानों के केंद्र रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि अजहर ने खुद स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उसके 10 परिवारजन मारे गए. इनमें उसकी बड़ी बहन, बहनोई, भतीजा, भतीजी और पांच बच्चे शामिल थे. साथ ही 4 करीबी सहयोगी भी मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें. Operation Lionfish-Mayag III: इंइंटरपोल ने भारत समेत 18 देशों से जब्त की 6.5 अरब डॉलर की ड्रग्स

 

Latest News

रूस ने बेलारूस के साथ किया सैन्य अभ्यास, परमाणु शक्तियों के प्रदर्शन से NATO की बढ़ी चिंता  

Russia And Belarus Military Exercise: रूस ने बेलारूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान अपनी पारंपरिक और परमाणु...

More Articles Like This

Exit mobile version